'द कपिल शर्मा शो' में नजर आएंगे गोविंदा, भांजे कृष्णा अभिषेक ने बनाई शो से दूरी

Webdunia
रविवार, 5 सितम्बर 2021 (13:30 IST)
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का विवाद अक्सर सुर्खियों में रहता है। दोनों मामा-भांजे एक-दूसरे के सामने नहीं आते हैं। ताजा खबरों के अनुसार कृष्णा अभिषेक ने एक बार फिर गोविंदा के संग शूट करने से मना कर दिया है। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहुजा जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आने वाले हैं। इस एपिसोड से कृष्णा अभिषेक गायब रहेंगे।
 
कृष्णा ने बताया कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म और शो की शूटिंग के बीच डेट्स एडजस्ट कर रहे हैं और जैसे ही उन्हें पता चला कि शो में गोविंदा आने वाले हैं तो उन्होंने इस एपिसोड से गायब रहना ही बेहतर समझा। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने मामा के साथ 'द कपिल शर्मा शो' का शूट करने से मना किया है।
 
खबरों के अनुसार कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कहा, लास्ट 15 दिनों से मैं अपनी फिल्म और कपिल के शो के लिए रायपुर और मुंबई के बीच खूब चक्कर लगा रहा हूं। शो के लिए मैं अपनी डेट्स एडजस्ट कर सकता हूं, लेकिन जैसे ही मुझे पता चला कि शो में वो (गोविंदा) आ रहे हैं तो मैं फिर उस एपिसोड का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं।
 
उन्होंने कहा, मैंने उस एपिसोड के लिए डेट भी एडजस्ट नहीं की। मुझे लगता है कि दोनों पार्टी साथ में स्टेज शेयर नहीं करेगी। ये मेरी तरफ से भी होगा और उनकी तरफ से भी होगा। अब ये कॉमेडी शो है तो पता नहीं कौनसी बात बाद में बड़ी बन जाए और फिर वही सब होगा कि ऐसा बोल दिया, वैसा बोल दिया। 
 
कृष्णा ने कहा, मैं कोई मुद्दा नहीं बनाना चाहता हूं। मुझे पता है कि ऑडिशयंस चाहती होगी कि जब गोविंदा जी शो में आएं तो मैं भी मस्ती करूं, लेकिन मुझे लगता है कि परफॉर्म ना करना ही अच्छा है। भले ही उनके और गोविंदा के बीच का रिलेशन खराब हो, लेकिन वह नहीं चाहते कि कपिल शर्मा और शो की क्रिएटिव टीम का गोविंदा के साथ रिलेशन खराब हो।
 
बता दें कि पिछली बार भी जब गोविंदा अपनी पत्नी और बेटी के साथ 'द कपिल शर्मा के सेट पर पहुंचे थे, तब भी कृष्णा ने इस एपिसोड़ से दूरी बना ली थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

37 साल के फेमस चायनीज एक्टर यू मेंगलोंग की मौत, बिल्डिंग से गिरकर गई जान

आनंद एल राय से इम्तियाज अली तक, इन निर्देशकों ने बॉलीवुड में बदल दी प्रेम कहानियों की परिभाषा

मिराई में ग्रंथों के रक्षक की भूमिका निभा रहे तेजा सज्जा, अपने किरदार को लेकर खोले राज

बॉक्स ऑफिस पर लोका चैप्टर 1 का धमाका, 15 दिन में किया इतना कलेक्शन, दिल मद्रासी का हाल बेहाल

मुंबई की तेज रफ्तार में दौड़ती लोकल ट्रेन से कूदीं करिश्मा शर्मा, अस्पताल में चल रहा इलाज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

शोले के 50 साल पर जानिए 50 अनसुने किस्से: गब्बर के डर से लेकर जय-वीरू की दोस्ती तक

वॉर 2 हिट है या फ्लॉप? क्या कहता है बॉक्स ऑफिस? रितिक रोशन की फिल्म का क्या है हाल?

शोले की दीवानगी 50 साल बाद भी बरकरार, क्यों यह फिल्म आज भी है भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

अगला लेख