Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुणाल खेमू की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'लूटकेस' का ट्रेलर हुआ रिलीज

हमें फॉलो करें कुणाल खेमू की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'लूटकेस' का ट्रेलर हुआ रिलीज
, गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (15:33 IST)
क्या कभी पैसों से भरा बैग हाथ लगा है? अगर नहीं, तो आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म लूटकेस में देखिए क्या होता है जब पैसों से भरा बैग एक आदमी के हाथ लग जाता है। फिल्म 'लुटकेस' 31 जुलाई 2020 को रिलीज होगी। यह एक मज़ेदार रोलरकोस्टर सवारी होगी जिसे देखकर दर्शक निश्चित रूप से हँसी से लोटपोट हो जाएंगे।
दर्शकों को लुटेकेस की दुनिया की एक झलक पाने के लिए ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था और आज आखिरकार, फॉक्स स्टार इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर का लिंक साझा कर दिया है।
 
ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ये लूटकेस, किस दीवाने की किस्मत बदेलाग। जानने के लिए देखिए लूटकेस ट्रेलर। 
 
कुणाल खेमू ने ट्रेलर रिलीज के साथ एक मज़ेदार वीडियो भी साझा किया है, जिसमें दर्शकों से फिल्म के बारे में एक संशोधन करने और अगर अभी तक उन्होंने ट्रेलर नहीं देखा है तो इसे देखने के लिए कहा है। अभिनेता लिखते है, Sab keh rahe hai Iss bag me kuch kaala hai aap khud hi dekh lijiye! 
 
फिल्म को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। कुणाल खेमू, रसिका दुगल, रणवीर शौरी, विजय राज और गजराज राव द्वारा अभिनीत, फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है व राजेश कृष्णन और कपिल सावंत द्वारा लिखित है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फरहान अख्तर के घर भी पहुंचा कोरोना वायरस, सिक्योरिटी गार्ड निकला पॉजिटिव