6 साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रहे कुशाल टंडन, रोमांस ड्रामा 'बरसातें - मौसम प्यार का' में आएंगे नजर

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 22 जून 2023 (16:15 IST)
kushal tandon back on tv: टीवी एक्टर कुशाल टंडन के फैंस का इंतज़ार खत्म हुआ। कुशाल जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी रोमांटिक ड्रामा 'बरसातें – मौसम प्यार का' के साथ टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं। एक न्यूज़रूम के इर्द-गिर्द रची गई यह लव स्टोरी दो ज़िद्दी लोगों के टकराव की कहानी है, जिनमें से एक है रेयांश और दूसरी है आराधना। दोनों ही खुद को जज़्बातों के भंवर में पाते हैं।
 
एक जबर्दस्त मानसून रोमांस दिखाने जा रहे इस शो को बालाजी टेलिफिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें कुशाल टंडन आकर्षक रेयांश लांबा का रोल निभाते नजर आएंगे। इस शो के पहले टीज़र ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है, जहां सभी टीवी पर 6 साल के अंतराल के बाद कुशाल की वापसी को लेकर रोमांचित हैं। 
 
अपने डैशिंग लुक और शानदार रोल्स के साथ दर्शकों का दिल चुराने वाले कुशाल टंडन अब रेयांश लांबा के किरदार में जान डालेंगे। रेयांश एक न्यूज़ चैनल के मालिक हैं और एक महत्वाकांक्षी, दिलकश और बेहद आकर्षक आदमी है। लड़कियां रेयांश जैसे लड़कों पर फिदा हो जाती हैं, जो दिल तोड़ने के लिए मशहूर है।
 
'बरसातें - मौसम प्यार का' में रेयांश के किरदार में वापसी करने को लेकर कुशाल टंडन कहते हैं, टेलीविजन मेरे दिल में बसा है और यह हमेशा रहेगा। मैं 'बरसातें – मौसम प्यार' का के साथ वापसी करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं, जो एक दिलकश रोमांटिक ड्रामा है। इसमें दो इंसानों की इच्छाओं का टकराव दिखाया गया है, जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और इससे भावनाओं का सैलाब आता है। 
 
उन्होंने कहा, मैं हमेशा ऐसे रोल्स पसंद करता हूं, जो अलग हों, कुछ ऐसे जो कन्विंसिंग हों और यश का किरदार बिल्कुल वैसा ही है, जिसके चलते मैंने इस शो के लिए हां की। रेयांश अपने दिलकश अंदाज़ और आकर्षक व्यक्तित्व से लड़कियों का दिल चुरा लेता है और बड़ी सफाई से समाज के तौर-तरीकों को नजरअंदाज़ कर देता है। 
 
कुशाल ने कहा कि एक न्यूज़ चैनल के मालिक के रूप में वो हमेशा काम में डूबा रहता है और उसका काम करने तरीका का इतना अनोखा है कि कभी-कभी वो लोगों को घमंडी मालूम होता है। वो जज़्बातों से दूर रहता है और इसी वजह से औरतों के साथ उसका रवैया थोड़ा रुखा रहता है। ये कहानी बड़ी खूबसूरती से गढ़ी गई है, जिसमें रेहान और आराधना के रास्ते टकराते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह उनकी शुरुआती नोकझोंक आगे चलकर प्यार में बदल जाती है।
 
कुशाल आगे बताते हैं, मैं एकता मैम की बहुत इज्ज़त करता हूं और जब उन्होंने मुझे इस शो के लिए अप्रोच किया तो उन्होंने बताया कि यह किरदार खासतौर पर मुझे दिमाग में रखकर रचा गया है। तो आपको रेयांश में थोड़ा-सा कुशाल भी देखने को मिलेगा। पर्दे पर भले ही रेयांश हार्टब्रेकर होगा, लेकिन असल ज़िंदगी में वो आपका दिल जीत लेगा। मुझे इस नए सफर पर आगे बढ़ने का बेसब्री से इंतजार है।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

जैकलीन फर्नांडिस पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस की मां का हुआ निधन

रामायण नाटक का हुआ सफल मंचन, भगवान राम के किरदार में नजर आए कुणाल छाबड़ा

कृष 4 से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे रितिक रोशन, बोले- बहुत नर्वस हूं...

कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर और रवीश देसाई का हुआ तलाक

पिता शेखर कपूर की फिल्म मासूम 2 में नजर आएंगी कावेरी

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख