इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली महिला बनीं काइली जेनर

Webdunia
गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (15:46 IST)
हॉलीवुड मॉडल और टीवी स्टार काइली जेनर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। काइली अपने हॉट फोटोज के अलावा सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन भी करती हैं। अब हाल ही में काइली ने इंस्टाग्राम पर एक रिकॉर्ड बनाया है।
 

काइली जेनर इंस्टाग्राम पर 300 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाली पहली महिला बन गईं हैं। इसके साथ ही, काइली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला बन गई हैं, जिन्होंने पहले रिकॉर्ड रखने वाली पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे को पीछे छोड़ दिया है।

इतना ही नहीं काइली जेनर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली तीसरी फर्सनालिटी बन गई हैं। पहले नंबर पर खुद ऑफिशियल इंस्टाग्राम का अकाउंट है। दूसरे नंबर पर पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो है,‍ जिनके 389 मिलियन फॉलोअर्स है।
 

बता दें कि काइली जेनर इंस्टाग्राम के जरिए अपने कॉस्मेटिक बिजनेस का प्रमोशन करती हैं। हालांकि कुछ समय से काइली सोशल मीडिया पर लो-प्रोफाइल बनाए हुए हैं। इसका कारण उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी हैं। 
 

इससे पहले काइली जेनर ने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली तस्वीर का रिकॉर्ड बनाया था। तस्वीर, जिसमें उनकी बेटी स्टॉर्मी को दिखाया गया है, उसे 2018 में शेयर किए जाने के बाद से 18.3 मिलियन से ज्यादा 'लाइक' मिल चुके हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

परिणीति चोपड़ा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर की बात, बोलीं- खुद को साबित करना ही पड़ता है...

फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल आइकॉन थे फिरोज खान, ठुकरा दिए थे कई फिल्मों के ऑफर

पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने विनोद खन्ना, तान दी थी बंदूक

हॉलीवुड डेब्यू को लेकर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष

अगला लेख