Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एल2: एम्पुरान पर मचे विवाद पर मोहनलाल ने मांगी माफी, फिल्म से हटेगा गुजरात दंगों से जुड़ा विवादित सीन

Advertiesment
हमें फॉलो करें movie l2 empuraan controversy

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 31 मार्च 2025 (11:05 IST)
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। हालांकि इस फिल्म को लेकर जमकर विवाद भी मचा हुआ है। फिल्म में 2002 में गुजरात में हुए दंगों को दिखाया गया, जिसमें कुछ आपत्तिजन सीन्स भी है। 
 
फिल्म में गुजरात दंगों के सीन्स को लेकर मेकर्स की खूब आलोचना हो रही है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के हस्तक्षेप के बाद मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस से मांफी मांगी है। उन्होंने फिल्म से गुजरात दंगों से जुड़े सीन्स को हटाने का वादा किया है। 
 
webdunia
मोहनलाल ने कहा, 'लूसिफर' फ्रेंचाइजी के सेकंड पार्ट 'एम्पुरान' में दिखाए गए कुछ राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों ने मेरे कई चाहने वालों को दुख पहुंचाया है। एक कलाकार के रूप में यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी भी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या धार्मिक संप्रदाय के प्रति नफरत न फैले।
 
उन्होंने कहा, मैं और एम्पुरान की टीम हमारे चाहने वालों को हुई इस पीड़ा के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं। हम ये समझते हैं‍ कि पूरी जिम्मेदारी फिल्म के पीछे काम करने वाले हम सभी लोगों की है। हम सबने मिलकर यह फैसला लिया है कि विवादित मुद्दों को फिल्म से हटा दिया जाएगा। 
 
webdunia
मोहनलाल ने कहा, पिछले चार दशकों से मैंने अपने करियर को आप में से किसी एक की तरह जिया है। आपका प्यार और विश्वास ही मेरी ताकत है। मेरा मानना है कि उससे बड़ा कोई मोहनलाल नहीं है।
 
खबरों के अनुसार सीबीएफसी ने 'एल2: एम्पुरान' में 17 बदलाव करने का आदेश दिया है। विवादों के बावजूद 'एम्पुरान' वर्ल्डवाइड सबसे तेजी से 100 करोड़ कमाने वाली पहली मलयाली फिल्म बन गई है। फिल्म में मोहनलाल के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह और सूरज वेंजरमुडू भी हैं। 'एल 2: एम्पुरान' साल 2019 की सुपरहिट फिल्म 'लूसिफर' का सीक्वल है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद विजय वर्मा ने कि ‍रिलेशनशिप को लेकर बात, बोले- रिश्तों को आइसक्रीम समझे...