लॉरेंस गैंग ने रची थी नाबालिगों के जरिए सलमान खान की हत्या कराने की साजिश, पुलिस ने प्लान किया फेल

WD Entertainment Desk
मंगलवार, 4 जून 2024 (10:50 IST)
Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की जान को लगातार खतरा बना हुआ है। बीते दिनों उनके घर गैलक्सी अपार्टमेंट पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फायरिंग की थी। इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान को मारने का लॉरेंस गैंग का एक और प्लान फेल करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया था। 
 
लॉरेंस गैंग स जुड़े ये आरोपी सलमान खान के पनवेल फार्महाउस और उनकी शूटिंग लोकेशन की रेकी कर चुके थे। इन लोगों का प्लान सलमान की कार पर एके-47 से हमला करने का था। इसके लिए पाकिस्तान के एक हथियार सप्लायर से हथियार मंगाने की योजना थी। 

ALSO READ: यामी गौतम-आदित्य धर की शादी को 3 साल पूरे, जानिए कब हुई थी दोनों की पहली मुलाकात
 
इतना ही नहीं सलमान खान की हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग कथित तौर पर नाबालिगों के इस्तेमाल पर विचार कर रहा था। इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है। नवी मुंबई पुलिस ने अपनी जांच के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य अजय कश्यप और एक अन्य आरोपी के बीच वीडियो कॉल पर हुई बातचीत का खुलासा करते हुए सलमान की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा को गोल्डी बराड़ ने हमला करने और इस काम के लिए 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिगों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया था। कुछ नाबालिगों को आधुनिक हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई भी थी। कनाडा रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कहने पर इन्‍हें मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पुणे, रायगढ़ और गुजरात में रखा गया था। 
 
सलमान के हमले के बाद गिरोह के सदस्यों को कन्याकुमारी में फिर से इकट्ठा होना था और फिर समुद्री मार्ग से श्रीलंका जाना था। वहां से उन्हें दूसरे देशों में भेजने की व्यवस्था की गई थी, जिसमें कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने उनकी यात्रा का प्रबंध किया था। 
 
पकड़े गए आरोपियों की पहचान धनंजय सिंह, गौरव भाटीया, वस्पी खान और झिशान खान के रूप में हुई है। पुलिस में इस मामले में आईपीसी की धारा 115, 120(B) और 506(2) के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार, अजय कश्यप, संदीप बिश्नोई, रोहित गोधरा समेत अन्य को आरोपी भी बनाया है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

राहुल गांधी के फैन हुए सैफ अली खान, बोले- कड़ी मेहनत करके हालात बदल दिए

सैफ अली खान ने पैपराजी के साथ अपने संबंधों के बारे में की बात, बोले- वे बहुत ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करते...

ईओडब्ल्यू का दावा, नेटफ्लिक्स नहीं कर रहा जांच में सहयोग, वासु भगनानी ने लगाया है धोखाधड़ी का आरोप

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

नव्या नवेली नंदा नहीं बनना चाहतीं एक्टर, बोलीं- यह फैसला पूरी तरह से मेरी पसंद का...

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

अगला लेख