sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिग्गज गायक ओजी ऑस्बॉर्न का निधन, 76 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Legendary American singer dies

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 23 जुलाई 2025 (14:39 IST)
हेवी मेटल बैंड ब्लैक सब्बाथ के संस्थापक और अंग्रेजी गीतों के गायक और गीतकार ओजी ऑस्बॉर्न का निधन हो गया है। वह 76 वर्ष के थे। गायक पिछले कई वर्षो से पार्किंसंस रोग से पीड़ित थे। उन्हें 'प्रिंस ऑफ़ डार्कनेस' के नाम से जाना जाता था।
 
ओजी के परिवार ने उनके निधन की घोषणा करते हुए एक बयान जारी कर कहा, 'यह शब्दों से परे एक दुःख की बात है कि हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय ओज़ी ऑस्बॉर्न का आज सुबह निधन हो गया। 
 
उन्होंने कहा, वह अपने परिवार के साथ थे और प्यार से घिरे हुए थे। हम सभी से इस समय हमारे परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं।
 
वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार 2019 में ओजी को पार्किंसन रोग का पता चला था। पीए मीडिया की एक खबर के अनुसार ओजी का जन्म तीन दिसंबर 1948 को बर्मिंघम के एस्टन में हुआ। उन्होंने 15 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया और अपने स्कूल के दोस्त गीज़र बटलर के साथ कई बैंड्स में काम किया।
 
ओजी 1969-79 तक ब्लैक सब्बाथ के प्रमुख गायक थे। बैंड ने अपना पहला एल्बम 1970 में जारी किया जो ब्रिटेन में टॉप-10 हिट रहा और अमेरिका में 23वें नंबर पर पहुंच गया। इस बैंड को 2006 में रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। उन्होंने पांच जुलाई 2025 को अपना अंतिम शो किया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिमिनल जस्टिस 4 में एक अलग अवतार में दिखीं बरखा सिंह, बोलीं- मैं खुद को साबित करना चाहती थी