Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' ट्रेलर रिलीज: एक्शन से लेकर रोमांस तक का डोज

Advertiesment
हमें फॉलो करें विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' ट्रेलर रिलीज: एक्शन से लेकर रोमांस तक का डोज
, गुरुवार, 21 जुलाई 2022 (12:02 IST)
विजय देवरकोंडा की नेक्स्ट पैन इंडिया फिल्म 'लाइगर' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर जारी कर दिया गया है और यह आपकी अपेक्षा से कहीं ज्यादा बड़ा और रोमांचक है। फिल्म में एक्टर को एक पेशेवर MMA फाइटर के रूप में पेश किया गया, इस तरह से ट्रेलर में एक्शन से लेकर रोमांस तक का डोज होने के साथ ही, दिल को छू लेने वाले म्यूजिकल स्कोर और जबरदस्त ड्रामा है, विजय द्वारा जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी है। कहने वाले कह रहे हैं कि यह ट्रेलर ऑफ़ द ईयर है।
 
अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, पैन-इंडिया स्टार ने अपने व्यापक मनोरंजक ट्रेलर के साथ दर्शकों का इंतजार खत्म कर दिया है। परफेक्ट वॉशबोर्ड एब्स और लंबे बालों के एक सेट को रॉक करते हुए, क्रॉसब्रीड इस पावर-पैक ट्रेलर में एक पंपिंग बैकग्राउंड स्कोर के साथ एक फाइटर के रूप में दम दिखाने के लिए सामने आ गया है।
 
सोशल मीडिया पर लाइगर की पहली झलक मिलने के बाद से ही दर्शक इस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म के दूसरे और अनोखे पोस्टर के साथ चर्चा ने एक पूरी तरह से अलग ऊंचाई को छुआ, जिसमें विजय खुद को गुलाबों के एक बंच के साथ कवर करते हुए न्यूड नजर आ रहे हैं। 
 
इस पोस्टर ने देखते ही देखते अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया और सबसे तेजी से 1 मिलियन लाइक्स हासिल किए और 24 घंटे से ज्यादा समय तक सोशल मीडिया पर सबसे सेक्सी के रूप में ट्रेंड हुआ। उन्होंने बेहद एनर्जेटिक मास नंबर, अकड़ी पकड़ी में अपने सिल्की स्मूथ और बेहद ऊर्जावान डांस मूव्स से सभी को प्रभावित किया।
 
विजय देवरकोंडा की फिल्म 25 अगस्त से बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राम्या कृष्णन और अनन्या पांडे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शमशेरा सिर्फ डाकू की फिल्म नहीं, मेरा रोल ग्लैमर गर्ल से कहीं बढ़कर: वाणी कपूर