Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एकता कपूर की वेब सीरिज ‘M.O.M-मिशन ओवर मार्स’ के पोस्टर में दिखाया गया गलत रॉकेट

हमें फॉलो करें एकता कपूर की वेब सीरिज ‘M.O.M-मिशन ओवर मार्स’ के पोस्टर में दिखाया गया गलत रॉकेट
, बुधवार, 12 जून 2019 (15:48 IST)
नई दिल्ली। धारावाहिकों के निर्माण के क्षेत्र में मशहूर एकता कपूर की हाल में घोषित वेब सीरिज ‘एम.ओ.एम.-मिशन ओवर मार्स’ के जारी हुए पोस्टर में जो रॉकेट दर्शाया गया है वह दरसअल रूसी रॉकेट सोयुज प्रक्षेपण यान के जैसा है। इस बड़ी गलती को लोगों ने पकड़ लिया और इसकी खिल्ली उड़ाना शुरू कर दिया।

इस पोस्टर में सोयुज रॉकेट पर भारतीय तिरंगा लगा दिखाया गया है।

इस सीरिज में उन चार महिला वैज्ञानिकों की कहानी को दिखाया गया है जो 2013 में भारत के मार्स आर्बिटर मिशन अथवा मंगलयान में शामिल थीं। मंगलयान को धुव्रीय उपग्रह प्रक्षेपण यान सी25 से प्रक्षेपित किया गया था।

एएलटी बालाजी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली इस सीरिज की मुख्य भूमिकाएं साक्षी तंवर, मोना सिंह, निधि सिंह और पलोमी घोष की हैं।

लोगों ने इस भूल का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाते कहा है कि क्या ये लोग अपनी सीरिज बनाने के लिए एक सलाहकार की नियुक्ति नहीं कर सकते थे। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दद्दू का दरबार : वर्ल्ड कप की गिल्लियां