Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी 'मेड इन हेवन 2'

हमें फॉलो करें फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी 'मेड इन हेवन 2'

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 26 जुलाई 2023 (13:40 IST)
made in heaven season 2: भारत में दर्शकों के मनोरंजन के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन प्राइम वीडियो ने अपने हिट अमेजन ऑरिजिनल सीरीज 'मेड इन हेवन' के दूसरे सीज़न के ग्लोबल प्रीमियर की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 10 अगस्त को प्राइम वीडियो पर लॉन्च होने जा रही है।
 
नई दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में शहर में बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित होने वाली भारतीय शादियों के ठाट-बाट को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है। इंटरनेशनल एमी के लिए नॉमिनेट की गई इस सीरीज़ के नए सीज़न में किरदारों के जीवन की गहराइयों को और अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया है, जो अपनी जिंदगी में अचानक सामने आने वाली परिस्थितियों का सामना करते हुए विवाह के आयोजन और की तैयारियों से जुड़ी उलझनों को सुलझाते हैं। 
 
पहले सीज़न की तरह नए सीज़न में भी कई कैमियो शामिल होंगे, जो सामाजिक धारणाओं से जुड़ी बारीकियों को प्रस्तुत करते हुए कहानी को आगे बढ़ाएंगे। इस शो के दूसरे सीज़न में भव्य तरीके से आयोजित होने वाली भारतीय शादियों में सदियों पुरानी परंपराओं, आधुनिक आकांक्षाओं और मान्यताओं के बीच के टकराव को बड़ी खूबसूरती से उजागर किया जाएगा।
 
शोभिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज में जिम सरभ, कल्कि कोचलिन, शशांक अरोरा, शिवानी रघुवंशी और विजय राज ने अहम किरदार निभाए हैं, साथ ही इस बार मोना सिंह, इश्वाक सिंह और त्रिनेत्रा हलधर भी नजर आने वाले हैं। अलंकृता श्रीवास्तव, नीरज घायवान, नित्या मेहरा, रीमा कागती और ज़ोया अख़्तर के निर्देशन में बनी 7 एपिसोड की इस सीरीज को एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने प्रोड्यूस किया है।
 
अपर्णा पुरोहित, हेड ऑफ ऑरिजिनल्स, प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, ऐसे कुछ शो हैं जो सांस्कृतिक चेतना का हिस्सा बन जाते हैं। उनके बारे में लोगों के बीच बड़े पैमाने पर चर्चा होती है और वे किरदार हमारे परिवार का हिस्सा बन जाते हैं। हमारे लिए 'मेड इन हेवन' भी ऐसा ही एक शो है और समीक्षकों की भरपूर तारीफ पाने वाली इस फ्रैंचाइज़ी की वापसी की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है, जिसे भारत के साथ-साथ दुनिया भर के दर्शकों ने काफी पसंद किया है। 
 
उन्होंने कहा, इस शो की अगली किस्त में ऐसी कहानियों को बड़ी अच्छी तरह से पेश किया गया है जो परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत मेल है, साथ ही कहानी की अलग-अलग परतों को बखूबी उजागर किया गया है, जो दर्शकों को बांधे रखने वाली और जज्बात से भरी है। हमारी खुशकिस्मती है कि हमें ऐसे प्रतिभाशाली, सहयोगी और उत्साही कहानीकारों के साथ काम करने का मौका मिला और हमें पूरा यकीन है कि शो का नया सीज़न दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फैंस संग करीना कपूर का बर्ताव नारायण मूर्ति को नहीं आया पसंद, बोले- जब कोई स्नेह दिखाता है...