सनोज मिश्रा के सपोर्ट में आगे आईं वायरल गर्ल मोनालिसा, बोलीं- मुझे बेटी की तरह मानते हैं

WD Entertainment Desk
बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (12:54 IST)
प्रयागराज महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों की वजह से सुर्खियों में आई मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। मोनालिसा जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। वह निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में नजर आएंगी।
 
मोनालिसा इन दिनों सनोज मिश्रा से एक्टिंग की क्लास ले रही हैं। इसी के साथ वह उनके साथ कई इवेंट में भी शिरकत कर रही हैं। हाल ही में प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने निर्देशक सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे। प्रोड्यूसर ने कहा था कि सनोज मिश्रा मोनालिसा की मासूमियत का फायदा उठा रहे हैं। सनोज शराब के शौकीन हैं और शराब पीने के बाद उन्हें लड़कियां चाहिए होती हैं।
 
वहीं अब इस पर वायरल गर्ल मोनालिसा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। मोनालिसा ने सनोज मिश्रा के सपोर्ट एक वीडियो शेयर करके कहा कि वह उन्हें बेटी की तरह मानते हैं। मोनालिसा और उनके परिवार ने सनोज मिश्रा पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Monalisa (@_monalisa_official)

वीडियो में मोनालिसा, उनके बड़े पापा और परिवार के अन्य सदस्य नज़र आ रहे हैं। मोनालिसा कहती हैं, नमस्कार मेरा नाम मोनालिसा भोसले है और मैं मुंबई वगैरह कही नही गई। अभी मैं मध्य प्रदेश में ही हूं और एक्टिंग सीख रही हूं, पढ़ाई सीख रही हूं। आप जैसा सोच रहे हैं, वैसा कुछ भी नहीं है। 
 
उन्होंने कहा, सनोज मिश्रा सर बहुत अच्छे हैं। मुझे बेटी की तरह मानते हैं। खासतौर न्यूज मैं जैसे लोग झूठी खबरें फैला रहे हैं, ये सब झूठी बातें हैं। मैंने खुद देखा है सनोज मिश्रा बहुत इज्जतदार हैं, बहुत अच्छे हैं। उनका स्वभाव भी बहुत अच्छा है, मुझे अच्छा लगा। 
 
इससे पहले सनोज मिश्रा भी अपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब दे चुके हैं। सनोज मिश्रा ने एक वीडियो शेयर करके लिखा था, 'विधर्मी बर्बाद करना चाहते है मोनालिसा की जिंदगी। देश के लोगों से अपील है कि ऐसे लोगों को सबक सिखाएं, ये लोग नही चाहते की एक गरीब भी आसमान की बुलंदी छुए।'
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanoj Mishra (@sanojmishra)

सनोज मिश्रा ने कहा था, आपको याद होगा कि महाकुंभ में एक लड़की मोनालिसा वायरल हुई। उसे लेकिन अपने घर भागकर आना पड़ा और उसे काफी आर्थिक नुकसान हुआ। तमाम तरह की यातनाएं उसे झेलनी पड़ीं। लेकिन इस बीच कोई भी व्यक्ति या संस्था उसकी मदद को नहीं आया। मुझे लगा कि मुझे उसकी मदद करनी चाहिए और मेरे पास है सिनेमा, मैंने उसे सिनेमा ऑफर किया। उसके घर गया, उससे मिला। जो भी बन सकता था उसे सारी सहूलियतें दीं। आज वह प्रशिक्षण ले रही है।
 
उन्होंने कहा, इस बीच कुछ लोग, जो मेरे साथ पहले भी गलत तक चुके हैं और मेरी जान लेने की भी कोशिश की, वो व्यक्ति मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। यह व्यक्ति अपनी गंदी बयानबाजी के लिए पूरे देश में बदनाम है, मैं उस पर क्या कहूं? पूरा सनातन मेरे साथ है। मैं बहुत अच्छे मकसद के लिए काम कर रहा हूं। मैं उसका सहयोग कर रहा हूं। पूरा परिवार मेरे साथ है। वह परिवार के साथ रह रही है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

वरुण धवन की एक्शन ड्रामा बेबी जॉन की ओटीटी पर दस्तक, प्राइम वीडियो पर हुई स्ट्रीम

एक Kiss हो जाए..., इवेंट में पैपराजी ने लिए उदित नारायण के मजे, वीडियो वायरल

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अकेले सेलिब्रेट करती हैं अपना बर्थडे, शाम होते ही खोल लेती हैं शराब की बोतल

शत्रुघ्न सिन्हा के चेहरे पर ऐसे आया था कट का निशान

सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ के फैंस को साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर मिला पोस्टर का तोहफा

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख