साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर 10 फरवरी को अपनी शादी की 20वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर नम्रता शिरोडकर संग अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है।
तस्वीर में महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, आप, मैं और 20 खूबसूरत साल...हमेशा आपके साथ NSG
बता दें कि महेश बाबू और नम्रता की पहली मुलाकात फिल्म वामसी के सेट पर हुई थी। यह महेश बाबू की पहली फिल्म थी। नम्रता को देखते ही महेश अपना दिल हार बैठे थे। दोनों में पहले दोस्ती हुई और धी-धीरे प्यार हो गया। शादी से पहले महेश बाबू और नम्रता शिरोड़कर ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।
वहीं शादी से पहले महेश ने नम्रता के सामने एक शर्त रखी थी। महेश चाहते थे शादी के बाद नम्रता फिल्मों में काम करना छोड़ दे और एक्ट्रेस ने ये शर्त मान ली। कपल की शादी मुंबई में ग्रैंड लेवल पर हुई थी। कपल के दो बच्चे बेटा गौतम और बेटी सितारा है।