Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैदान और बड़े मियां छोटे मियां: किसने की कितनी कमाई?

अक्षय कुमार, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स की इन फिल्मों ने किया है फीका प्रदर्शन, लगा बॉलीवुड को झटका

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैदान और बड़े मियां छोटे मियां: किसने की कितनी कमाई?

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (13:10 IST)
  • मैदान और बड़े मियां छोटे मियां ने बॉक्स ऑफिस पर किया निराश
  • अजय देवगन, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी दर्शकों नहीं खींच सकें 
  • दोनों फिल्मों में बड़े मियां छोटे मियां के कलेक्शन बेहतर 
ईद पर रिलीज हुई अजय देवगन की 'मैदान' और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी हैं जिससे बॉलीवुड को करारा झटका लगा है। इन दोनों फिल्मों से बहुत ज्यादा उम्मीद थी। वैसे भी 2024 अब तक हिंदी फिल्मों के लिए खास नहीं रहा है। 
 
मैदान 
बात करते हैं मैदान की। ईद होने के कारण इसे गुरुवार को रिलीज किया गया। प्रिव्यू और पहले दिन का कलेक्शन  मात्र 7.25 करोड़ रुपये रहा। शुक्रवार को तो कलेक्शन बेहद नीचे आ गए और फिल्म ने 2.80 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। शनिवार को 5.65 करोड़ रुपये और रविवार को 6.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया। इस तरह से चार दिनों में फिल्म ने मात्र 22.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
फिल्म को बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्स में ही कुछ दर्शक मिले। छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में हाल बेहाल रहे। फिल्म की तारीफ तो हो रही है, लेकिन वैसे दर्शक नहीं मिल रहे है। इससे साफ झलक रहा है कि दर्शकों को मैदान में ज्यादा रूचि नहीं है। 
 
बड़े मियां छोटे मियां 
दूसरी ओर बड़े मियां छोटे मियां के कलेक्शन मैदान से तो बेहतर हैं, लेकिन ऐसे नहीं हैं कि खुश हुआ जाए। इस एक्शन फिल्म का अक्षय और टाइगर ने धुआंधार प्रचार किया था, लेकिन दर्शकों को आकर्षित नहीं किया जा सका।
 
फिल्म ने पहले दिन यानी गुरुवार को 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शुक्रवार को 7.50 करोड़ रुपये, शनिवार को 8.25 करोड़ रुपये और रविवार को लगभग 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शुरुआती चार दिनों का कुल कलेक्शन 40 करोड़ रुपये तक पहुंचा। ज्यादातर दर्शकों को यह फिल्म पसंद नहीं आई है। मैदान की तुलना में सिंगल स्क्रीन में फिल्म का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर है। 
 
कुल मिलाकर मैदान और बड़े मियां छोटे मियां का प्रदर्शन अब तक बॉक्स ऑफिस पर कमजोर है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंबानी परिवार की बहू के लिए जाह्नवी कपूर ने होस्ट की ब्राइडल शॉवर पार्टी, देखिए तस्वीरें