Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' होगी रिलीज, मेकर्स इस तरह पूरी करेंगे बाकी बची शूटिंग

हमें फॉलो करें ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' होगी रिलीज, मेकर्स इस तरह पूरी करेंगे बाकी बची शूटिंग
, शनिवार, 9 मई 2020 (14:23 IST)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में हैं। ऋषि  कपूर ने अपने आखिरी वक्त में भी लगातार काम जारी रखा। उनकी एक और फिल्म अभी रिलीज होनी बाकी है। इस फिल्म को रिलीज करने के लिए मेकर्स अपनी कमर कस चुके हैं। विदेश से अपना इलाज कराकर आने के बाद से अभिनेता अपनी अगली फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग कर रहे थे।

 
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में ऋषि कपूर ने मुख्य भूमिका मे थे। यह फिल्म लगभग पूरी हो गई थी, इसकी केवल कुछ दिनों की शूटिंग बाकी रह गई थी। अब फिल्म के निर्माता ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए VFX का सहारा लेंगे और स्पेशल इफेक्ट्स की मदद से फिल्म की अधूरी शूटिंग को पूरा करेंगे। 
साथ ही उन्होंने हितेश भाटिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को सिर्फ सिनेमाघरों में ही रिलीज करने का मन बनाया है। उनका मानना है कि ऋषि कपूर की यह फिल्म उनके प्रशंसकों के लिए अंतिम अलविदा कहने का एकमात्र मौका है।

खबरों के अनुसार फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने साझा किया, ऋषि कपूर फिल्म के मुख्य नायक थे और पहले ही इसके प्रमुख भाग की शूटिंग कर ली गई थी। शूटिंग का केवल कुछ ही हिस्सा बाकी रह गया था। यह ऋषि कपूर का आखिरी प्रॉजेक्ट था जो पूरा होने वाला था और अब रितेश और फरहान इस फिल्म की रिलीज सुनिश्चित कर रहे हैं।

webdunia
रितेश और फरहान फिल्म को पूरा करने के इरादे के साथ बेहद बारीकी से काम कर रहे हैं और इतना तो तय है कि फिल्म पूरी की जाएगी और यह एक नाटकीय रिलीज होगी।
 
फिल्म के सह निर्माता हनी त्रेहन ने कहा, 'हम आगे की शूटिंग में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे जिसमें भरपूर वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का मिश्रण होगा। फिल्म की कहानी में और उसकी गुणवत्ता में हम कोई बदलाव नहीं करेंगे और ना ही कोई समझौता करेंगे। हमारी कुछ वीएफएक्स स्टूडियोज से बातचीत चल रही है। जल्द ही कोई रास्ता निकल आएगा।
बता दें कि फिल्म 'शर्माजी नमकीन' में ऋषि कपूर के साथ जूही चावला प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट ने हनी तेहरान और अभिषेक चौबे के साथ मिलकर किया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंकज मलिक : ये कौन आज आया सबेरे-सबेरे