Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लव सेक्स और धोखा 2 का BTS वीडियो आया सामने, सोफी चौधरी, मौनी रॉय, और तुषार कपूर ने खोले राज

Advertiesment
हमें फॉलो करें लव सेक्स और धोखा 2 का BTS वीडियो आया सामने, सोफी चौधरी, मौनी रॉय, और तुषार कपूर ने खोले राज

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (15:24 IST)
LSD 2 BTS Video: फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' की रिलीज की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे मेकर्स दर्शकों को खुद से बांधे रखने में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को एक बिलकुल असली और सच्ची दुनिया से रूबरू कराया है, जिसमें डिजिटल दुनिया में डूबे हुए युवाओं की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है। 
 
अब मेकर्स ने एक BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें सेट की झलक देखी जा सकती है। वीडियो में सोफी चौधरी, मौनी रॉय, अनु मलिक और तुषार कपूर भी नजर आ रहे हैं, जो फिल्म में कैमियो कर रहे हैं। लव सेक्स और धोखा 2 के मेकर्स ने फिल्म के रिलीज होने के बस कुछ दिन पहले इस BTS वीडियो को शेयर किया है। 
वीडियो में फिल्म में दिखाए जाने वाले शो 'ट्रुथ या नाच' के सेट पर सोफी चौधरी को देखा जा सकता है। जहां, जैसे ही लव सेक्स और धोखा के बारे में बात शुरू होती है, सोफी हमें तुषार कपूर के पास ले जाती हैं, और तब तुषार चैलेंज के रूप में 'नाच' को चुनते है और फिर कैमरे के सामने मजेदार डांस कर के दिखाते हैं।
 
आगे मौनी रॉय की तरफ होस्ट ने अपना रुख किया और उनसे उनके पहले किस और उनके लाइफ में मिले धोखे के बारे में पूछा। आखिर में वह अनु मलिक के पास गई और उनसे उनकी प्रेरणा और प्यार में कभी मिले धोखे के बारे में सवाल किया। सेट पर जिस तरह की मस्ती BTS वीडियो में देखा जा सकता है, इससे यह पक्का है कि फिल्म में एंटरटेनमेंट का डबल डोज देखने मिलने वाला है।
 
बालाजी मोशन पिक्चर्स और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन की कल्ट मूवीज ने साथ मिलकर इस फिल्म को प्रेजेंट किया है, फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' को एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस ‍किया है। दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मौनी रॉय ने पति संग सेलिब्रेट किया बंगाली और साउथ इंडियन न्यू ईयर, ट्रेडिशनल लुक में नजर आया कपल