29 साल की एक्ट्रेस विंसी अलोशियस का सनसनीखेज खुलासा, ड्रग्स लेकर सेट पर एक्टर ने की थी ऐसी हरकत

WD Entertainment Desk
बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (15:11 IST)
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की स्थिति को जाहिर करनेवाली जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट बीते दिनों सार्वजनिक की गई थी। इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में 17 तरीके से होने वाले यौन उत्पीड़न के बारे में विस्तार से डिस्कशन किया गया था। 
 
इस रिपोर्ट के आने के बाद साउथ की कई एक्ट्रेस ने सामने आकर अपना अनुभव साझा किया अब एक और एक्ट्रेस विंसी अलोशियस ने चौंकाने वाला दावा किया है। 29 वर्षीय एक्ट्रेस ने सेट पर अपने साथ हुए गलत व्यवहार के बारे में बात की है। विंसी ने कहा कि वह ऐसे किसी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगी जो ड्रग्स लेते हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by vincy_sony_aloshious (@iam_win.c)

एक इवेंट में बात करते हुए कहा, अगर मुझे पता चलता है कि कोई आदमी ड्रग्स ले रहा है, तो मैं उनके साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं करूंगी। उन्होंने बताया कि यह फैसला पिछली फिल्म के दौरान एक पुरुष अभिनेता के साथ हुए एक अनुभव की वजह से लिया है।
 
विंसी ने यह बयान ड्रग्स विरोधी अभियान से जुड़े एक इवेंट के दौरान दिया। विंसी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। उन्होंने ट्रोल भी किया जाने लगा। इसके बाद ट्रोलर्स को जवाब देते हुए विंसी का एक वीडियो सामने आया है। उन्होंने उन घटनाओं का जिक्र किया जिसने उन्हें परेशान किया। 
 
विंसी अलोशियस ने कहा, बीते दिनों जो ऐलान किया था, वह एक फिल्म सेट पर उनकी पर्सनल एक्‍सपीरियंस के कारण था। मैं एक ऐसी फिल्म में काम कर रही थी, जिसका लीड एक्‍टर ड्रग्‍स लेता था। उसने नशे में मेरे साथ बेहूदा बर्ताव किया। उसके साथ काम करना आसान नहीं था।
 
उन्होंने कहा, मेरी ड्रेस में कुछ समस्या थी और मैं उसे ठीक करवाने जा रही थी। तभी अचानक, उसने मेरे साथ चलने और ड्रेस तैयार करावने में मेरी मदद करने पर जोर देने लगा। यह हरकत उसने सबके सामने की। वह मेरी ड्रेस ठीक करने लगा। सबके सामने। उसके मुंह से कुछ सफेद चीज टेबल पर गिरी, और साफ था कि वह सेट पर ड्रग्स ले रहा था।
 
विंसी ने आगे कहा, देखिए, व्यक्तिगत जीवन में ड्रग्स का इस्तेमाल करना या न करना अलग बात है। लेकिन जब इसका इस्तेमाल फिल्म के सेट पर किया जाता है और यह दूसरे के लिए परेशानी का सबब बन जाता है, तो ऐसे लोगों के साथ काम करना आसान नहीं होता। मुझे ऐसे लोगों के साथ करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। 

सम्बंधित जानकारी

44 साल की श्वेता तिवारी का बिकिनी लुक देख फैंस हो जाते हैं मदहोश, बोल्डनेस के मामले में बेटी को देती हैं मात

नशे में चूर संजय दत्त जब श्रीदेवी के होटल के कमरे में घुस गए

सैयारा का बॉक्स ऑफिस तूफान क्या सन ऑफ सरदार 2 पर पड़ेगा भारी, है अजय देवगन की फिल्म के सामने कठिन चुनौती

सरज़मीन मूवी रिव्यू: देशभक्ति, द्वंद्व और दिशाहीनता का टकराव

संजय दत्त की फैन ने मरने से पहले उनके नाम कर दी थी 72 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी, एक्टर ने बताया उन पैसों का क्या किया

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख