भारत-नेपाल विवाद पर मनीषा कोइराला ने किया नेपाल का समर्थन, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल

Webdunia
बुधवार, 24 जून 2020 (17:21 IST)
भारत और नेपाल के बीच चल रहे सीमा विवाद मामले में नेपाल का समर्थन कर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला जबरदस्त सुर्खियों में हैं। मनीषा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी राय व्यक्त करते हुए नेपाल का समर्थन किया। मनीषा ने अपने ट्वीट में नेपाल के नए राजनीतिक नक्शे का सपोर्ट किया है।

 
जिसके बाद मनीषा कोइराला सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गईं। यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मनीषा ने ट्वीट करते हुए नेपाली संसद में पास हुए नक्शे पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'क्षेत्रीय संप्रभुता, राजनीतिक संप्रभुता और आर्थिक संप्रभुता एक संप्रभु राज्य के बराबर होती है। आइए इस पर विचार करें।'
 
जिस पर मनीषा ने जवाब देते हुए लिखा 'मैं बस सोच रही थी कि आज नेपाल कहां खड़ा है और आने वाले समय में इन मोर्चों पर किस दिशा में आगे बढ़ेगा। हमें आने वाले समय का पता है। ये नहीं कह रही हूं कि ये अच्छा है या बुरा। बस ऐसे ही विचार आया।' 
 
वहीं विवाद को बढ़ता देख मनीषा ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने कहा 'मेरी दिल से प्रार्थना है कि आप इतना उत्तेजित और असम्मानीय मत बनिए। हम सभी इन परिस्थितियों में एक साथ हैं। हमारी सरकारें इस मसले को सुलझा लेंगी। इस समय हमें सभ्य बने रहने की जरूरत है। मैं अब भी उम्मीद करती हूं।'
 
बता दें कि नेपाल की संसद ने इसी महीने नेपाल का नक्शा जारी किया था। जिसमें भारत के तीन इलाकों कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को भी शामिल किया गया था। नेपाल इन इलाकों पर अपना दावा पेश करता रहा है। हालांकि ये भारत का हिस्सा है। अब मनीषा इस मामले में नेपाल का पक्ष लेकर फंस गई हैं।
 
मनीषा कोइराला का जन्म नेपाल के काठमांडू शहर में हुआ है। वे नेपाल के राज घराने से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता प्रकाश कोइराला नेपाल सरकार में मिनिस्टर रहे हैं और पूर्व पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं जबकि दादा बीपी उर्फ बिश्वेशर प्रसाद कोइराला 1950 और 60 के दशक में नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
 

गोल्डन बॉडीकॉन ड्रेस में दिशा पाटनी का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरें वायरल

फेफड़ों में भर जाता था पानी, अरुण ईरानी ने बताया अंतिम दिनों में कैसा था मनोज कुमार का हाल

इस वजह से शाहरुख खान से खफा हो गए थे मनोज कुमार, ठोंक दिया था 100 करोड़ की मानहानि का केस

पंजाबी सिंगर हंसराज हंस की पत्नी का निधन, 60 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

सेक्स को लेकर नीना गुप्ता का बेबाक बयान, बोलीं- भारत की 95 प्रतिशत महिलाओं को नहीं पता...

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष