'मन की आवाज प्रतिज्ञा' एक्टर अनुपम श्याम का निधन

Webdunia
सोमवार, 9 अगस्त 2021 (09:58 IST)
Photo - Twitter
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के अभिनेता अनुपम श्याम का निधन हो गया है। गुर्दे में संक्रमण के कारण उन्हें पिछले सप्ताह एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कई अंगों के काम करना बंद करने के बाद 9 अगस्त को उनका निधन हो गया।
 
अनुपम श्याम के दोस्त यशपाल शर्मा ने यह जानकारी दी। अनुपम श्याम इन दिनों टीवी सीरियल 'मन की आवाज : प्रतिज्ञा' में काम कर रहे थे। इस शो में वह ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार‍ निभा रहे थे। 
 
श्याम के दोस्त एवं अभिनेता यशपाल शर्मा ने बताया कि वह पिछले चार दिन से उपनगर गोरगांव के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने अपने दो भाइयों अनुराग और कंचन की मौजूदगी में अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।
 
यशपाल शर्मा ने कहा, डॉक्टरों ने करीब 40 मिनट पहले ही हमें उनके निधन की जानकारी दी। मैं तब उनके भाइयों अनुराग और श्याम के साथ अस्पताल में ही था। उनका शव अभी अस्पताल में ही है। शव को न्यू डिंडोशी, एमएचएडीए कॉलोनी स्थित उनके घर ले जाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार आज दिन में किया जाएगा।’
 
बता दें कि अनुपम श्याम इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। उनके परिवारजनों ने टीवी और बॉलीवुड समेत फैंस से मदद की अपील की थी, जिसके बाद कई सेलेब्स ने उनकी मदद की। वे 63 साल के थे। 
 
अनुपम श्याम ने अपने तीन दशक लंबे करियर में सत्या, दिल से, लगान, हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी जैसी कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। 2009 में आए धारावाहिक मन की आवाज प्रतिज्ञा में उनके ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार को समीक्षकों की काफी सराहना भी मिली। वह इन दिनों 'मन की आवाज : प्रतिज्ञा' के दूसरे सीजन के लिए शूटिंग कर रहे थे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

दिवाली के मौके पर इन बॉलीवुड हसीनाओं से लें आउटफिट के लिए प्रेरणा

दिवाली पार्टी के लिए बॉलीवुड के इन एक्टर्स के लुक को करें कॉपी

एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले ड्रामा टीचर थे राजकुमार राव

दिनेश विजान के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में हुई थामा की एंट्री, दिखेगी आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की खूनी लव स्टोरी

प्राइम वीडियो की एक्शन ड्रामा सुबेदार की शूटिंग शुरू, लीड रोल में दिखेंगे अनिल कपूर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

अगला लेख