बॉक्स ऑफिस पर मास्टर ने मचाया तूफान, क्या इससे सीखेंगे बॉलीवुड स्टार्स

Webdunia
बुधवार, 13 जनवरी 2021 (16:25 IST)
साउथ के दो सुपरस्टार की फिल्म 'विजय' (Vijay The Master) 13 जनवरी को रिलीज हुई। इस मूवी में थलपति विजय (Thalapathy Vijay) और विजय सेतुपती (Vijay Sethupathi) हैं। फिल्म को लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) ने डायरेक्ट किया है। इसे कई भाषाओं में डब किया है और दक्षिण भारत में इस फिल्म की ओपनिंग ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। 
 
फिल्म की इस रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग ने इस धारणा को ध्वस्त कर दिया है कि दर्शक कोरोना से डरे हुए हैं और फिल्म देखने सिनेमाघर नहीं आना चाहते। यदि बड़े सितारे की ऐसी फिल्म रिलीज हो जिससे दर्शकों को मनोरंजन हो तो वे फिल्म देखने सिनेमाघर जरूर आएंगे। यदि ऐसी फिल्में रिलीज होती हैं जिनमें किसी की रूचि न हो तो भला कौन आएगा? इसके आधार पर यह निष्कर्ष निकालना कि कोरोना के कारण दर्शक डरे हुए हैं, गलत है। 
 
दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री थोड़ी अलग तरह की है। वहां के स्टार्स सभी का ध्यान रखते हैं। उनके लिए फिल्म निर्माता के साथ सिनेमाघर मालिक भी महत्वपूर्ण है। वे जानते हैं कि यदि फिल्म बिजनेस है तो वे हैं। यदि फिल्में नहीं चलेंगी तो स्टार्स को कौन पूछेगा। 
 
मास्टर की एडवांस बुकिंग ही जबरदस्त थी। टिकट पाने के लिए लंबी लाइन लगी थी। इसे देख दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के चेहरे पर मुस्कान है। यदि बड़े स्टार्स की फिल्म रिलीज की जाए तो एक बार फिर दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए लौट सकते हैं और सारे भ्रम टूट सकते हैं, जैसे दर्शक डर रहे हैं, अब सिनेमाघर में कौन फिल्म देखेगा, वगैरह-वगैरह। 
 
विजय द मास्टर को देश भर 3800 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया। यह फिल्म हिंदी में भी डब कर रिलीज की गई और उत्तर भारत में 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स में हिंदी वर्जन रिलीज हुआ। 
 
उधर बॉलीवुड का आलम अलग है। लॉकडाउन के बाद सिनेमाघर खुल गए हैं, लेकिन बड़ी फिल्मों के निर्माता अपनी फिल्मों को रिलीज करने से कतरा रहे हैं। 50 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ सिनेमाघर खोलने की इजाजत दी गई है, इसलिए कोई जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं है। अभी शंका हो रही है कि कोरोना का भय अभी भी लोगों के मन में है और कौन भला ऐसे दौर में फिल्म देखने के लिए आएगा। 
 
सिनेमाघर मालिक बॉलीवुड स्टार्स से अपील कर रहे हैं कि फिल्में रिलीज कर देखा जाए कि दर्शक आते हैं या नहीं, लेकिन किसी ने भी इस पहल पर ध्यान नहीं दिया। बॉलीवुड स्टार्स को भी दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार्स से सीखना होगी वरना ऐसा चलता रहा तो कोई उन्हें नहीं पूछेगा। शायद इससे हिंदी फिल्म वाले भी सबक सीखें और किसी बड़े सितारे की फिल्म जल्दी ही रिलीज हो। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

2025 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी छावा, पहले दिन किया इतना कलेक्शन

3 साल की उम्र में बप्पी लहरी ने शुरू कर दिया था तबला बजाना, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम

प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग रचाई दूसरी शादी, खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें वायरल

रणबीर कपूर ने लॉन्च किया अपना लाइफस्टाइल ब्रांड ARKS, बांद्रा में खोला स्टोर

जब करीना के शाकाहारी बॉयफ्रेंड को पिता रणधीर कपूर ने नॉनवेज रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख