Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

मीरा राजपूत को नहीं मिला शाकाहारी खाना, इटली की होटल पर भड़कीं शाहिद की पत्नी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mira Rajput
, बुधवार, 29 जून 2022 (12:01 IST)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही मनोरंजन जगत का हिस्सा ना हो, लेकिन वह हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह इन दिनों अपनी फैमिली के साथ इटली में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। 

 
मीरा इटली वेकेशन की कई तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। लेकिन अब इटली ट्रिप के दौरान मीरा के साथ कुछ ऐसा हो गया जिससे वह काफी गुस्सा हो गई हैं। उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया है। दरअसल, मीरा राजपूत अपने परिवार के साथ इटली की जिस होटल में खाना खाने पहुंची थीं, वह उन्हें वेज खाना नहीं मिला।
 
webdunia
मीरा ने इंस्टाग्राम पर इस होटल को टैग करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'अगर आप एक इंडियन हैं और वेजिटेरियन भी तो इस होटल को स्किप करें। खाने का काफी सीमित ऑप्शन, शाकाहारी को सहज महसूस कराने के कोशिश के बिना। खराब लिनन और गंदी चादरें। शिकायत करने वाला कोई नहीं, लेकिन लिस्ट को टाइट रखें... अब पलेर्मो जा रहे हैं।'
 
बता दें कि मीरा राजपूत शाकाहारी हैं। मीरा अक्सर सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह फैंस के साथ अपनी ग्लैमरस तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रितिक रोशन की इस डिमांड से डबल हो गया 'विक्रम वेधा' का बजट!