Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या मिथुन चक्रवर्ती भी आए कोरोनावायरस की चपेट में? बेटे मिमोह ने बताया सच

हमें फॉलो करें क्या मिथुन चक्रवर्ती भी आए कोरोनावायरस की चपेट में? बेटे मिमोह ने बताया सच
, मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 (16:15 IST)
देशभर में कोरोनावायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस महामारी की चपेट में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी आ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई की बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ताजा खबरों की माने तो मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने कन्‍फर्म किया है कि उनके पिता ठीक हैं और स्‍वस्‍थ हैं। वह कोरोना नेगेटिव हैं।

 
खबरों के अनुसार मिमोह ने एक बयान में कहा कि डैड ठीक हैं। वह शो के साथ-साथ बंगाल की जनता के लिए काम कर रहे हैं। भगवान की कृपा और फैंस के प्‍यार की बदौलत वह पूरी तरह से ठीक हैं। वह कठिन परिश्रम कर रहे हैं और हमेशा पॉजिटिव रहते हैं, मगर कोविड पॉजिटिव नहीं। हमें सुरक्षा का ध्‍यान रखना चाहिए। यह युद्ध है जिसे हारना नहीं है। 
 
बता दें कि मिथुन के खिलाफ हाल ही में शिकायत हुई थी जब उन्‍होंने नियमों को तोड़ते हुए मालदा जिले की एक विधानसभा में रैली की थी। इसमें 500 से ज्‍यादा लोग मौजूद थे। इस मामले में मिथुन को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने शिकायत की थी। इसके बाद मालदा जिले के डीएम राजर्षि मित्रा ने एक्‍टर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एनीमल समेत मेरी सभी आगामी फिल्मों के सब्जेक्ट दमदार हैं : परिणीति चोपड़ा