8 साल बाद फिर साथ आए मोहनलाल और निर्देशक जोशी, फिल्म 'रामबाण' का हुआ ऐलान

WD Entertainment Desk
सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (17:03 IST)
Mohanlal Film Rambaan: मललायम सिनेमा के सुपरस्टार के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले मोहनलाल और एक सशक्त निर्देशक के रूप में जाने जाने वाले निर्देशक जोशी 8 साल बाद एक बार फिर से साथ काम करते नज़र आएंगे। इस पैन-इंडिया फिल्म का नाम  'रामबाण' होगा।
 
आख़िरी बार मोहनलाल ने निर्देशिक जोशी के साथ फिल्म 'रन बेबी रन' में काम किया था, जो बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई थी। ऐसे में 'रामबाण' के ज़रिए एक बार फिर से दोनों के साथ आने को लेकर दर्शकों में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है।
 
हाल ही में फ़िल्म के शीर्षक के ऐलान से जुड़े एक कार्यक्रम की सफलता से इस बात का सहज तौर पर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि 'रामबाण' की रिलीज को लेकर दर्शक किस क़दर बेचैन हैं। यकीनन, भव्य स्तर पर बनाई जा रही फिल्म 'रामबाण' भारतीय सिनेमा की सबसे अद्भुत फ़िल्मों में से एक साबित होगी।
 
'रामबाण' की सबसे बड़ी ख़ासियत है इसकी हृदयस्पर्शी कहानी जिसे चेम्बोस्की और चेम्बन विनोद जोश ने साझा तौर पर लिखा है। फिल्म‌ का निर्माण चेम्बोस्की मोशन पिक्चर्स, आइंस्टिन मीडिया और नेक्सटेल स्टूडियोज़ के बैनर तले‌ शैलेश आर सिंह, चेम्बन विनोद जोश और आइंस्टिन जैक पॉल द्वारा मिलकर किया जा रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह फिल्म मलयालम‌ सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी।
 
इस फिल्म के निर्माताओं में शैलेश आर सिंह, चेम्बन विनोद सिंह और आइंस्टिन जैक पॉल शामिल हैं। 'रामबाण' के निर्माण को लेकर फ़िल्म के निर्माता शैलेष आर सिंह कहते हैं, 'रामबाण' महज़ एक क्षेत्रीय भाषा में बनाई जा रही फ़िल्म नहीं है बल्कि एक ऐसी महत्वाकांक्षी पैन-इंडिया फ़िल्म है जो भाषाई बाधाओं को तोड़ने में कामयाब होगी और देश के हरेक शख़्स को अपील करेगी।
 
'रामबाण' महज़ एक क्षेत्रीय भाषा में बनाई जा रही फ़िल्म नहीं है बल्कि एक महत्वाकांक्षी पैन-इंडिया फ़िल्म है जो भाषाओं से परे देश के हरेक शख़्स को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी। उम्दा कलाकारों और एक बेहतरीन कहानी के साथ बन रही फ़िल्म 'रामबाण' देश भर के दर्शकों के लिए एक ऐसा अनुभव साबित होगी, जिसे उत्तर से लेकर दक्षिण तक के लोग एक लम्बे समय तक याद रखेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि फ़िल्म 'रामबाण' की शूटिंग साल 2024 के मध्य में शुरू कर दी जाएगी और इसे अगले साल विशु या फिर ईस्टर जैसे बड़े त्यौहार के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म के शीर्षक के ऐलान के साथ ही फ़िल्म की रिलीज़ को लेकर लोगों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

फिल्म 'जाट' पर विवाद के बाद मेकर्स ने हटाया सीन

स्काई ब्लू ड्रेस में राशा थडानी का प्रिंसेस लुक, फैंस कर रहे जमकर तारीफ

सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर धमाका करेगी चियान विक्रम की वीरा धीरा सूरन : पार्ट 2, इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

गुरु रंधावा के पहले इंडिपेंडेंट एल्बम विदाउट प्रेजुडिस से कतल का ऑफिशियल वीडियो रिलीज

क्या बिन शादी मां बनने वाली हैं 49 साल की अमीषा पटेल? लेटेस्ट तस्वीर देख फैंस लगा रहे कयास

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख