'मिसेज सोढ़ी' के बाद तारक मेहता की 'बावरी' ने असित मोदी पर लगाए आरोप, मोनिका भदौरिया बोलीं- कुत्ते की तरह करते हैं ट्रीट

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 19 मई 2023 (12:17 IST)
Monika Bhadoriya aka Bawri : टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। बीते दिनों इस शो में 'मिसेज सोढ़ी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनेफिर मिस्त्री बंसीवाल ने मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। वहीं अब शो में 'बावरी' का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने भी असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाया है।
 
 
हिन्दुस्तान टाइम्स संग बात कतरे हुए मोनिका भदौरिया ने बताया कि ये एक्टर्स को कुत्ते की तरह ट्रीट करते हैं, कोई मुंह न खोले इ‍सलिए बॉन्ड साइन करवाते हैं। मोनिका ने कहा, 2019 में उनके शो छोड़ने के बाद निर्माता ने उन्हें तीन महीने का बकाया नहीं दिया। मैंने एक साल से अधिक अपने पैसे के लिए लड़ाई लड़ी है। उन्होंने हर कलाकार का पैसा रोक रखा है, चाहे वह राज अनादकट हो, गुरुचरण सिंह भाई। उन्होंने ऐसा सिर्फ टॉर्चर करने के लिए किया है। उनके पास पैसे की कमी नहीं है। 
 
मोनिका ने कहा, मेरी मां कैंसर से जूझ रही थीं लेकिन मेकर्स ने उनकी कोई मदद नहीं की। मैं सदमे में थी, लेकिन उन्होंने मुझे मेरी मां की मृत्यु के सात दिन बाद ही फोन किया और मुझसे सेट पर रिपोर्ट करने के लिए कहा। जब मैंने कहा कि मेरी हालत ठीक नहीं है तो उनकी टीम ने कहा कि हम आपको पैसा दे रहे हैं, हम जब चाहें आप को खड़ा होना पड़ेगा। भले ही आपकी मां अस्पताल में भर्ती हों या कोई और। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैं सेट पर इसलिए गई, क्योंकि मेरे पास कोई विकल्प नहीं था और मैं हर दिन बस रोती थी। ऊपर से उनका टॉर्चर और मिसबिहेव भी करते थे। वह कॉल टाइम से एक घंटे पहले मुझे सेट पर बुला लेते थे। इतनी गुंडागर्दी है उनके सेट पर। असित मोदी कहते हैं कि मैं एक भगवान हूं। 
 
उन्होंने कहा, जो शो में हैं, वह बोलेंगे भी नहीं। यहां तक कि उन्होंने मुझसे मीडिया में उनके बारे में बुरा न बोलने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर भी करवाए। जेनिफर मिस्त्री भी तब नहीं बोलीं, जब दूसरे शो छोड़कर चले गए। जब उनके साथ ये चीजें हुईं तो उन्होंने आवाज उठाई। सबको अपनी नौकरी बचानी है। असित ने जितना टॉर्चर किया है, उतना किसी ने नहीं किया है।
 
मोनिका ने कहा, जब मैंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' साइन किया था, तब 30 हजार रुपये प्रति महीना मिल रहे थे उन्होंने कहा था कि 6 महीने बाद सैलरी बढ़ा देंगे। लेकिन उन्होंने कभी पैसे नहीं बढ़ाए। वो पैसे की बेइमानी करते हैं। सच में वो कुत्ते की तरह ट्रीट करते हैं, उन्होंने मेरे साथ बहुत गंदा बर्ताव किया है और उनके ईपी सोहेल रमानी बहुत ही घटिया आदमी हैं। बहुत बदतमीज है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

अक्षय कुमार की केसरी 2 का टीजर रिलीज, जलियांवाला बाग कांड की दिखेगी अनकही दास्तान

फिल्म ब्लैक में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं आयशा कपूर ने रचाई शादी, शेयर की खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें

जब इमरान हाशमी की फिल्म देखने के लिए पाकिस्तान में मच गई भगदड़

दमदार एक्शन और जबरदस्त स्वैग से भरपूर सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर रिलीज

यश की फिल्म टॉक्सिक के लिए फैंस को करना होगा इंतजार, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख