बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, मौनी रॉय और पलक तिवारी जल्द ही हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' में नजर आने वाले हैं। फिल्म 'द भूतनी' 18 अप्रैल को रिलीज़ होगी, जो उनकी सबसे बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों में से एक है। यह फिल्म डिजिटल क्रिएटर बेयूनिक की बॉलीवुड में डेब्यू भी करेगी।
फिल्म के निर्माताओं ने महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर फिल्म के टाइटल का अनावरण किया था, जिसके साथ एक छोटा सा टीजर भी जारी किया गया था, जो काफी डरावना था। अब मेकर्स ने 'द भूतनी' से मौनी रॉय, संजय दत्त और पलक तिवारी का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा की है।
मौनी रॉय फर्स्ट लुक पोस्टर में ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं, जिसमें और भी अधिक आकर्षक हरी आंखें हैं। उनके किरदार का नाम मोहब्बत है, लेकिन पोस्टर के साथ लिखा गया टैगलाइन—'प्यार या प्रलय' आपको सिहरन पैदा कर देगी। मौनी का लुक आपको उनकी खूबसूरती से मंत्रमुग्ध कर देगा, लेकिन साथ ही उनके किरदार से डर भी लगेगा।
मेकर्स ने मौनी रॉय का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, 'उसकी आंखों में मोहब्बत भी है, तबाही भी... ये प्यार है या प्रयल। ट्रेलर 29 मार्च को रिलीज होगा।'
वहीं फर्स्ट लुक पोस्टर में बाब के रूप में नजर आ रहे हैं। उन्होंने दोनों हाथों में जलती हुई तलवार पकड़ी हुई है। पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'जिनसे भूत, प्रेत और पिशाच भी जाएंगे डर के भाग, बाबा लगाएंगे सबकी वाट।'
पलक तिवारी फर्स्ट लुक पोस्टर में डरी-सहमी नजर आ रही है। फिल्म में उनके किरदार का नाम अनन्या है। मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'लेके इश्क की छाया आंखों में और डर का बोझ दिल पे, क्या ये प्यार की रक्षक बच पाएंगी मोहब्बत से।'
फिल्म 'द भूतनी' का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है। फिल्म में सनी सिंह, आसिफ खान और बेयूनिक भी मुख्य भूमिकामें हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।