Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्मों के बाद अब खाने की प्लेट में भी दिखेगा अमिताभ बच्चन का जलवा, इस रेस्टोरेंट में मिलेगा बिग बी के नाम का स्वादिष्ट पकवान

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्मों के बाद अब खाने की प्लेट में भी दिखेगा अमिताभ बच्चन का जलवा, इस रेस्टोरेंट में मिलेगा बिग बी के  नाम का स्वादिष्ट पकवान
, रविवार, 1 दिसंबर 2019 (06:51 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन काफी लंबे अर्से से अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करते रहे हैं। पर्दे पर उनका जलवा आज भी बरकरार है, लेकिन अब सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि भोजन की थाली में भी उनकी इसी अदायगी का लुफ्त उठाया जा सकेगा।

दरअसल, मुंबई में एक रेस्टोरेंट है जो बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स के नाम के व्यंजन बनाने के लिए जाना जाता है, लेकिन अब यह रेस्टोरेंट अपने मेनू पर कुछ विचित्र व्यंजन लेकर आया है, जो अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गीतों और संवादों को सम्मानित करने के लिए हैं।

webdunia
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं और उनके इसी ऐतिहासिक सफर का जश्न मनाने के लिए बॉलीवुड थीम वाले रेस्टोबार 'हिचकी' अपने यहां आने वाले ग्राहकों को अभिनेता के नाम और उन पर फिल्माए गए गानों पर व्यंजन परोस रहा है।
आप वहां जाकर 'आज मेरे पास पनीर चिली है', 'ये दोस्ती' और 'जुम्मा चुम्मा दे दे' सहित कई और भी लजीज डिशेज का लुफ्त उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, 6 दिसंबर को अमिताभ बच्चन के मशहूर गानों को बजाकर बिग बी नाइट भी मनाया जाएगा।
 
'हिचकी' हमेशा बॉलीवुड में व्यंजन परोसने वाले नए नामों के लिए लोकप्रिय रहा है। यहां आपको 'गोगो तुस्सी ग्रेट हो' नामक थाली भी मिल जाएगी और इसके अलावा शाहरुख नान, सलमान पान, कट रही है ना सलाद, कॉफी विद गरम, आलिया भात और अनुपम खीर भी चखने को मिलेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोलमाल 5 की स्क्रिप्ट फाइनल, अजय देवगन और रोहित शेट्टी की सुपरहिट जोड़ी फिर साथ!