Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिर उड़ी मुमताज की मौत की अफवाह, एक्ट्रेस बोलीं- समझ नहीं आता लोग मुझे क्यों मारना चाहते हैं

हमें फॉलो करें फिर उड़ी मुमताज की मौत की अफवाह, एक्ट्रेस बोलीं- समझ नहीं आता लोग मुझे क्यों मारना चाहते हैं
, शुक्रवार, 22 मई 2020 (16:35 IST)
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज के निधन की खबर एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। इस बार पंजाब के एक मिनिस्टर ने उनको श्रद्धांजलि दे डाली। बता दें कि एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक हैं। यह पहली बार नहीं है जब मुमताज को लेकर ऐसी अफवाह उड़ी हो। बीते साल भी ऐसी ही खबर ने सबको चौंका दिया था।

 
खबरों के अनुसार, यह गलतफहमी पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत एस सोढ़ी के ट्वीट के बाद फैली, सोढ़ी ने ट्वीट किया, 'मुमताजजी नहीं रहीं! यह मेरे लिए बड़ा झटका है। मैंने बहुत करीबी दोस्त को खो दिया। कुछ महीने पहले उनसे लंदन में मुलाकात हुई थी, हमेशा जीवन से भरीं, उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें, आप चलीं गईं लेकिन आपको कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।' 
उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। इस ट्वीट को देख मुमताज का पूरा परिवार दंग रह गया है। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि इस तरह की अफवाह सोशल मीडिया पर किसने फैलाई है? खबरों के अनुसार मुमताज के परिवार ने बताया है कि, 'वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और परिवार के साथ हैं। वो अपना ख्याल रखती हैं। फैंस इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दे।'
 
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान इन खबरों को लेकर मुमताज ने कहा, 'मैं अभी जिंदा हूं और बिल्कुल हट्टी-कट्टी हूं। मुझे खुशी हुई कि किसी ने कॉल करके मुझसे कंफर्म तो किया। मुझे समझ नहीं आता कोई ऐसा क्यों करता है। पिछले साल भी ऐसी खबरें आई थी जिससे मेरा परिवार और बाकी रिश्तेदार परेशान हो गए थे।'
 
मुमताज ने आगे कहा, 'इन दिनों मैं अपने परिवार के साथ लंदन में हूं। लॉकडाउन की वजह से हम सभी घर में बंद हैं। लेकिन हाल ही में मेरे मरने की झूठी खबरें सुनकर मेरे सभी रिश्तेदार परेशान हो गए थे। समझ नहीं आता कि लोग मुझे क्यों मारना चाहते हैं। जब वक्त आएगा तो मैं खुद चली जाउंगी और मेरा परिवार खुद इस बारे में बता देगा।'
 
बता दें, हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में मुमताज जाना-माना नाम है। उन्होंने अपनी हिट फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है। मुमताज को साल 2000 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। उन्होंने इससे जंग लड़ी और अब वे पूरी तरह ठीक हैं। वे लंबे वक्त से लंदन में ही रह रही हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रितिक रोशन ने 'कृष 4' के लिए कसी कमर, जादू की वापसी का दिया हिंट!