Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नानावटी केस पर आधारित वेब सीरीज ‘द वर्डिक्ट - स्टेट वर्सेस नानावटी’ का ट्रेलर रिलीज

हमें फॉलो करें नानावटी केस पर आधारित वेब सीरीज ‘द वर्डिक्ट - स्टेट वर्सेस नानावटी’ का ट्रेलर रिलीज
, सोमवार, 1 जुलाई 2019 (16:20 IST)
‘द टेस्ट केस’और ‘बोस: डेड/अलाइव’ जैसी हिट वेब सीरीज के बाद ऑल्ट बालाजी एक और दमदार वेब सीरीज लाने के लिए तैयार है। ऑल्ट बालाजी ने बहुप्रतीक्षित ड्रामा ‘द वर्डिक्ट - स्टेट वर्सेस नानावटी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह शो 1959 की एक वास्तविक घटना पर आधारित है।

‘द वर्डिक्ट - स्टेट वर्सेस नानावटी’ का ट्रेलर देखकर यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह सीरीज ‘केएम नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य’ की कुख्यात कहानी पर आधारित है। छह दशकों के बावजूद यह आज भी भारत के सनसनीखेज मामलों में से एक है, जहां एक पारसी नौसेना अधिकारी ने एक व्यापारी को गोली मार दी थी और फिर उसने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया था।

शशांत शाह द्वारा निर्देशित इस सीरीज में एली अवराम, अंगद बेदी, मानव कौल, सुमीत व्यास, कुबेर सैत, मकरंद देशपांडे, सौरभ शुक्ला, स्वानंद किरकिरे, विराफ आशीष पटेल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस सीरीज में 10 एपिसोड होंगे।

सीरीज में मानव कौल केएम नानावटी के किरदार में नजर आएंगे। शो के बारे में उन्होंने कहा, “मैं इसे एक चुनौती नहीं कहूंगा। यह रोमांचक है क्योंकि कई अन्य प्रतिभाशाली लोग भी इस परियोजना का हिस्सा हैं। इस कहानी पर काम करना बेहद दिलचस्प है”।

एली अवराम शो में केएम नानावटी की पत्नी सिल्विया नानावटी का रोल निभाती नजर आएंगी। एली ने बताया, “यह पहली बार है कि मुझे सभी प्रकार की भावनाओं को निभाने को मिला है, यहां तक कि एक मां और एक पत्नी का भी, जो कि मैं वास्तविक जीवन में नहीं हूं। मैं शो के रिलीज होने के लिए बेहद उत्साहित हूँ और मुझे उम्मीद है कि पहली बार एक अलग तरीके से बताई जा रही नानावटी की कहानी को देखकर हर किसी को मजा आएगा”।

देखें ट्रेलर-




यह कहानी पहले भी फिल्म ‘रुस्तम’ में दिखाई जा चुकी है। फिल्म में अक्षय कुमार और इलियाना डीक्रूज ने मुख्य किरदार निभाए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की 'जबरिया जोड़ी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, पकड़वा विवाह पर आधारित है फिल्म