Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नेचुरल स्टार नानी की द पैराडाइज का काउंटडाउन हुआ शुरू, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें नेचुरल स्टार नानी की द पैराडाइज का काउंटडाउन हुआ शुरू, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 26 मार्च 2025 (12:37 IST)
साउथ नेचुरल स्टार नानी की अगली फिल्म 'द पैराडाइज' का जब से ऐलान हुआ है, फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है। 'दसरा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले निर्देशक श्रीकांत ओडेला एक बार फिर नानी के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस जोड़ी की पिछली फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, और अब सभी की नजरें इस नए प्रोजेक्ट पर टिकी हैं।
 
रिलीज डेट का ऐलान
मेकर्स ने अब फिल्म के काउंटडाउन की शुरुआत कर दी है और 26 मार्च 2026 को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। यानी बस एक साल बाद, बड़े पर्दे पर एक बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस दर्शकों को देखने मिलेगा।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nani (@nameisnani)

'द पैराडाइज' की रिलीज डेट के ऐलान के साथ ही, फिल्म का एक दमदार पोस्टर भी जारी किया गया है। इस पोस्टर में नानी का रॉ और इंटेंस लुक दिखाया गया है, जो इस बात का संकेत देता है कि फिल्म का स्टोरीलाइन भी उतनी ही दमदार होगी।
 
नानी की बेहतरीन परफॉर्मेंस 
नैचुरल स्टार नानी की ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस हमेशा दर्शकों को प्रभावित करती है, और इस बार भी वो कुछ नया लेकर आ रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्मों दसरा, हाय नन्ना और सारिपोधा सनिवारम को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है।
 
सिनेमैटिक ग्रैंडनेस
द पैराडाइज न सिर्फ एक एंटरटेनिंग फिल्म होगी, बल्कि इसकी कहानी और विजुअल प्रेजेंटेशन भी शानदार रहने वाला है। श्रीकांत ओडेला, जो पहले ‘पुष्पा’ के निर्देशक सुकुमार के असिस्टेंट रह चुके हैं, इस फिल्म को एक अलग लेवल पर ले जाने के लिए तैयार हैं।
 
इस फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक होगा, जो इसे और भी स्पेशल बनाता है। SLV सिनेमाज के बैनर तले बन रही यह फिल्म 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक होने वाली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नुसरत भरुचा की छोरी 2 का खौफनाक टीजर रिलीज, इस दिन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी फिल्म