Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे को मिली रेप की धमकी

शिल्पा शिंदे ने पुलवामा आतंकी हमले पर दिए गए नवजोत सिंह सिद्धू के बयान का समर्थन क्या किया वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। शिल्पा को जान से मारने और रेप की धमकियां मिल रही हैं।

Advertiesment
हमें फॉलो करें टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे को मिली रेप की धमकी
बिग बॉस 11 की विजेता और टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे अपनी बात पूरे दम के साथ रखने के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों वे सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले पुलवामा आतंकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू ने ऐसा बयान दे डाला था कि वे अधिकतर लोगों के गुस्से का शिकार हो गए। उनकी काफी आलोचना की गई और विरोध किया गया। 
 
इस आग में शिल्पा भी कूद पड़ीं। उन्होंने सिद्धू के बयान का समर्थन कर दिया जिससे गुस्से से उबलते लोगों के निशाने पर वे भी आ गईं। उन्हें ट्रोल किया गया। रेप और जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं।


शिल्पा का कहना है कि सिद्धू ने क्या गलत कहा है? उनके बयान को तोड़ा-मोड़ा गया है। सिद्धू ने आतंकवाद का समर्थन बिलकुल नहीं किया है। उन्होंने अपने दोस्त इमरान खान के खिलाफ नहीं बोला है। शायद वे पॉलिटिकली सही होंगे। दोनों ने लंबे समय तक क्रिकेट साथ खेला है और अब लोग इस आधार पर उनके पीछे पड़ गए हैं।

धमकियों से शिल्पा बिलकुल भी चिंतित नहीं हैं। शिल्पा का कहना है कि मैं धमकी देने वालों को छोड़ूंगी नहीं। मैं इनके खिलाफ कानूनी की मदद से एक्शन लूंगी। महिलाओं के प्रति ऐसे शब्द का उपयोग करने वाले लोगों पर नकेल कसना चाहिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान को घर में घुसकर मारने वाले 'हीरो' को बॉलीवुड 'हीरो' ने किया सैल्यूट