Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'अफवाह' का ट्रेलर रिलीज

हमें फॉलो करें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'अफवाह' का ट्रेलर रिलीज

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (12:20 IST)
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर की अपरंपरागत जोड़ी के कारण फिल्म 'अफवाह' ने सभी का ध्यान खींचा है। अब मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म 5 मई, 2023 को रिलीज होगी। 

 
यह फिल्म प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित और लिखित एक विचित्र थ्रिलर है। फिल्म बताती है कि कैसे एक अफवाह किसी के जीवन को उथल-पुथल करने की शक्ति रखती है। सीरियस मेन के बाद नवाजुद्दीन के साथ सुधीर की यह दूसरी फिल्म है और यह एक और शक्तिशाली और सम्मोहक कहानी लगती है। 
 
फिल्म में सुमीत व्यास, टीजे भानु और शारिब हाशमी भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। निर्माता अनुभव सिन्हा ने कहा, इस महत्वपूर्ण फिल्म पर सुधीर के साथ काम करना एक समृद्ध अनुभव रहा है। मेरा मानना है कि 'अफवाह' एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है जो उच्च कोटी वाली फिल्मों के निर्माण के हमारे उद्देश्य को पूरा करती है।
 
निर्देशक सुधीर मिश्रा ने कहा, क्या होगा यदि राक्षस आपका पीछा कर रहा है यह एक खूनी अफवाह है? मूल रूप से आप डरे हुए हैं क्योंकि छिपाने के लिए कोई जगह नहीं है। राक्षस हमेशा आपसे पहले वहां पहुंच जाएगा। इससे भी बुरी बात यह है कि कभी-कभी राक्षस एक दोस्त या प्रेमी या माता-पिता की रूप में आ जाता है।
 
अफवाह का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, भूमि पेडनेकर, शारिब हाशमी, सुमित कौल, सुमीत व्यास, रॉकी रैना और टीजे भानु हैं। फिल्म का निर्माण अनुभव सिन्हा ने अपने बैनर बनारस मीडियावर्क्स के तहत किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान + ईद = ब्लॉकबस्टर मूवी, सफलता का फॉर्मूला