Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पत्नी संग हुआ पैचअप, आलिया बोलीं- गलतफहमी हमारे जीवन से दूर हो गई...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया का झगड़ा कोर्ट तक पहुंच गया था

Advertiesment
हमें फॉलो करें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पत्नी संग हुआ पैचअप, आलिया बोलीं- गलतफहमी हमारे जीवन से दूर हो गई...

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 28 मार्च 2024 (12:13 IST)
Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते दिनों अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी के संग चल रहे विवाद को लेकर सुर्खियों में थे। दोनों ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। आलिया काफी समय से अपने बच्चों के साथ नवाज से अलग दुबई में रह रही थीं। 
 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया का झगड़ा कोर्ट तक पहुंच गया था। आलिया ने तलाक का केस भी दायर किया था। लेकिन अब लगता है कि नवाज और आलिया के बीच सुलह हो गई है। हाल ही में आलिया सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह नवाजुद्दीन और दोनों बच्चों के साथ दिखाई दे रही हैं। 
इसके साथ आलिया ने बताया कि वह नवाजुद्दीन के साथ 14वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने लिखा, 'मैं अपने इकलौते साथी के साथ सुखद वैवाहिक जीवन के 14 साल पूरे होने को सेलिब्रेट कर रहीं। सालगिरह की शुभकामनाएं।
वहीं अब ईटाइम्स संग बात करते हुए आलिया ने बताया कि उनकी जिंदगी में चीजे बदल गई है। आलिया ने कहा, हाल के दिनों में मेरे जीवन में कुछ चीजें बदल गई हैं। मुझे लगा जब हम दुनिया के साथ बुरी बातें शेयर करते हैं को हमें अच्छी बातें भी बतानी चाहिए। मुझे लगता है कि जो अच्छा है, उसे भी देखना चाहिए। नवाज भी यहां थे इसलिए हमने बच्चों के साथ मिलकर सालगिरह मनाई। सिर्फ सालगिरह ही नहीं बल्कि नवाजुद्दीन नए साल 2024 के जश्न के लिए दुबई में अपने परिवार के साथ भी शामिल हुए थे।
 
आलिया ने कहा, मुझे लगता है कि हमारे रिश्ते में जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा, वो हमेशा से किसी तीसरे व्यक्ति के कारण थीं। लेकिन अब वह गलतफहमी हमारे जीवन से दूर हो गई है। अपने बच्चों की वजह से हमने पूरी तरह से आत्मसमर्पण कर दिया है। अब जिंदगी में अलग रहने का कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि बच्चे भी बड़े हो रहे हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजय देवगन की फिल्म मैदान का नया गाना टीम इंडिया हैं हम हुआ रिलीज, बढ़ाएगा हर एथलीट का जोश