Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने पति से लिया तलाक, इस मशहूर फिल्म निर्माता से 4 साल पहले की थी शादी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Neena Gupta
, बुधवार, 4 मार्च 2020 (12:53 IST)
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने अपने पति और मशहूर फिल्म निर्माता मधु मंटेना से तलाक ले लिया है। इन दोनों के तलाक को लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही थीं। मसाबा और मधु मंटेना ने पिछले साल सितंबर में एक-दूसरे से तलाक लेने का फैसला लिया था और केस फाइल किया था।


मसाबा गुप्ता और मधु मंटेना को बांद्रा फैमिली कोर्ट ने डिवोर्स ग्रांट कर दिया है। साल 2018 में ही मसाबा ने सोशल मीडिया पर अलग होने की बात कही थी। मसाबा ने लिखा था कि ये उनके लिए बुरा वक्त है। वे अपने रिश्तों को मजबूती नहीं दे पाए। हमने अपने परिवार और दोस्तों से बात की है। इस बुरे दौर में वे अकेले रहना चाहती हूं। उन्हें प्राइवेसी की जरूरत है।
 
webdunia
Photo Credit- Twitter
मसाबा नीना गुप्ता और पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर विविअन रिचर्ड्स की बेटी हैं। नीना ने विविअन रिचर्ड्स से शादी नहीं की थी और अपनी बेटी को अकेले ही पाला। 
 
मसाबा बॉलीवुड की एक फेमस और सक्सेसफुल फैशन डिजाइनर हैं। वहीं उनके पति मधु एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं। मधु 'गजनी', 'रण' और 'मौसम' जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: चंपक चाचा ने बताया हिन्दी को मुंबई की आम भाषा, एमएनएस की धमकी के बाद मेकर्स को मांगना पड़ी माफी