Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीरज पांडे ने अपने नए शो 'स्पेशल ऑप्स' के साथ जीता दिल

हमें फॉलो करें नीरज पांडे ने अपने नए शो 'स्पेशल ऑप्स' के साथ जीता दिल
, शनिवार, 28 मार्च 2020 (17:07 IST)
नीरज पांडे अपनी फिल्म निर्माण की दृष्टि से कथानक को बदलने में माहिर है। नीरज ने अपनी परियोजनाओं के साथ एक स्पेशल फोर्स यूनिवर्स का निर्माण किया है। और एक और कारनामा पेश करते हुए, निर्देशक अपनी वेब श्रृंखला 'स्पेशल ऑप्स' के साथ एक बार फिर आतंकवादियों के शिकार पर निकल पड़े है, जो अब एक प्रमुख ओटीटी मंच पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

 
नीरज पांडे ने दीपक किंगरानी और बेनजीर अली के साथ स्पेशल ऑप्स की रचना की है व सह-लेखक है और शिवम नायर के साथ निर्देशन का श्रेय साझा किया है, जिन्होंने इससे पहले स्पेशल फ़ोर्स पर आधारित फिल्म बेबी (2015) का निर्देशन किया था।
फिल्म निर्माण में उनकी दमदार शैली के बारे में बात करते हुए नीरज ने कहा, 'इस स्पेस और शैली में कुछ भी बनाने की प्रक्रिया और कदम रखने का मतलब है कि आपको ठोस अनुसंधान करना चाहिए। अनुसंधान हमारे लिए बहुत अभिन्न है। जो लोग उस यूनिवर्स से संबंधित हैं, वह दस्तावेजों में बहुत ही दिलचस्पी रखते है। तो इस तरह की बातचीत जितनी अधिक होती है, उतनी अधिक जानकारी आपके पास होती है। यह उस दिशा में बड़ा कदम है। इसके बाद से, यह सब उस दिशा में सिर्फ बिल्डिंग ब्लॉक लगाने की तरह होता है।'

वही, जब नीरज से पूछा गया कि क्या वह एक स्पेशल फोर्स यूनिवर्स बनाने के लिए बेबी फ्रैंचाइजी को आगे ले जाने की योजना बना रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, मैं एक आसान मार्ग नहीं लेना चाहता हूं। मैं सही समय पर इसकी स्क्रिप्ट पर काम करूंगा जो फ्रैंचाइजी को आगे ले जाने के लिए तैयार होगी और ऐसे तंत्र का पता लगाऊंगा जो इसे मंथन कर सकता है।
 
webdunia
शो 'स्पेशल ऑप्स' में के के मेनन की अगुवाई में एक शानदार कलाकार की टीम नज़र आएगी। मेनन ने एक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के कर्मचारी हिम्मत सिंह का किरदार निभाया है, जो यह मान रहा है कि भारत पर आतंकी हमले के पीछे इखलाक नाम का एक शख्स है। इसकी मनोरंजक कहानी के साथ, स्पेशल ऑप्स की शुरुवात 2001 के भारतीय संसद हमले के रीक्रिएशन के साथ होती है, जिसे पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के आतंकवादियों द्वारा अंजाम दिया जाता है। 
 
अपनी कलात्मकता और कौशलता के साथ, नीरज ने हमेशा पर्दे पर शानदार कहानियां पेश की हैं, और ऐसे किरदार दिए है जो अपनी बारीकियों व जटिलता के साथ दर्शकों के दिलों में एक विशेष जगह बना लेते है। स्पेशल ऑप्स को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया इस बात का सबूत है कि यह शो का बिंज वॉच के लिए परफ़ेक्ट है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान के फैंस के लिए खुशखबरी, दूरदर्शन पर फिर प्रसारित होगा 'सर्कस'