Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोशल मीडिया के दौर में अब कोई भी वास्तविक दुनिया में नहीं रह रहा : सारा खान

हमें फॉलो करें सोशल मीडिया के दौर में अब कोई भी वास्तविक दुनिया में नहीं रह रहा : सारा खान

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 13 जून 2024 (16:31 IST)
Sara Khan: सपना बाबुल का...बिदाई, प्रीत से बंधी ये डोरी राम मिलाई जोड़ी, प्यार तूने क्या किया, जुनून- ऐसी नफरत तो कैसा इश्क और ससुराल सिमर का जैसे टीवी शो का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस सारा खान को लगता है कि लोग अब सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी जी रहे हैं। 
 
सारा खान का कहना है कि 'लोग यह साबित करने की होड़ में लगे हैं कि वे खुश, अमीर और खूबसूरत हैं। अब कोई भी वास्तविक दुनिया में नहीं रह रहा है।' हालांकि वह इस बात से सहमत हैं कि वह भी सोशल मीडिया के दौर से गुजरी थीं, लेकिन एक दिन उन्हें एहसास हुआ कि वह जो कर रही थीं, वह सिर्फ दूसरों को खुश करने के लिए था। 
सारा ने कहा, मैंने खुद को बेहतर बनाने के लिए खुद को पूरी तरह से बदल लिया है। जब तक मुझे सोशल मीडिया बुखार नहीं हुआ, मुझे एहसास नहीं हुआ कि मैं सामान्य नहीं हूं, और एक दिन मुझे लगा, मैं क्या कर रही हूं और मैं यह क्यों कर रही हूं? मुझे अपना जवाब मिल गया, और इसलिए अब मैं अपनी खुशी के लिए जीती हूं, किसी को खुश करने के लिए नहीं। 
 
उन्होंने कहा, मेरे पास जो कुछ भी है, उसके लिए मैं आभारी हूं और मैं और अधिक पाने के लिए नहीं भाग रही हूं। मैं इस खूबसूरत वर्तमान को जीना चाहती हूं। मैं अपने भविष्य को बेहतर बनाने या खुद को और अधिक पाने के लिए प्रेरित करके अपना दिन खराब नहीं करना चाहती।
सारा ने इस बात पर भी जोर दिया कि, हालांकि सोशल मीडिया के कारण भौतिकवादी सुखों पर बहुत ध्यान दिया गया है, लेकिन लोग हमेशा से भौतिकवादी रहे हैं। उन्होंने कहा, दुनिया हमेशा से भौतिकवादी रही है और अब वे दूसरों को यह दिखाने के लिए जीते हैं कि वे कितने अमीर या सुंदर हैं। खुशी दिखाना और खुशहाल जीवन जीना दो अलग-अलग चीजें हैं। हम सभी केवल अधिक खरीदने, अधिक बचत करने और वर्तमान में जीना भूलने की ओर भाग रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक्शन से भरा फिल्म किल का ट्रेलर रिलीज, खून-खराबा देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे