Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक फोटो क्लिक करवाने के इतने रुपए वसूलते हैं ओरी, बोले- बहुत महंगा हूं

हमें फॉलो करें एक फोटो क्लिक करवाने के इतने रुपए वसूलते हैं ओरी, बोले- बहुत महंगा हूं

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 11 मई 2024 (10:58 IST)
Bharti Singh Podcast: ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते हो, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं हैं। ओरी लगभग हर बी-टाउन पार्टीज में बॉलीवुड सेलेब्स के सीने पर हाथ रखकर सिग्नेचर पोज देते नजर आते हैं। कई स्टारकिड्स उनके खास दोस्त है। 
 
हाल ही में ओरी ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में शिरकत की। शो में ओरी ने मजेदार बातें करने के साथ ही कई खुलासे भी किए। उन्होंने बताया कि वह एक फोटो क्लिक कराने के कितने रुपए चार्ज करते हैं। 
भारती सिंह ने ओरी का परिचय देते हुए कहा, न तो उन्होंने कोई फिल्म की है और न ही कोई गाना, लेकिन फिर भी वह एक साल के भीतर मशहूर हो गए हैं। भारती, ओरी से पूछती हैं, 'महंगे हो?' इस पर वह कहते हैं, 'क्या मैं सस्ता दिखता है क्या?'
 
इसके बाद हर्ष ओरी से पूछते हैं, एक फोटो के लिए कितना चार्ज करते हैं? इसका जवाब देते हुए वह कहते हैं, '20 लाख रुपए।' ओरी का जवाब सुनकर सभी शॉक्ड हो जाते हैं। 
 
ओरी कहते हैं, अगर वह किसी फैन को फोटो देते हैं, तो वह फीस नहीं लेते हैं। लेकिन अगर कोई व्यक्ति उनके पास आता है और उनसे फोटो मांगता है, तो वह सहमत हो जाते हैं और उससे 20 लाख रुपए की डिमांड करते हैं। वह किसी शो या कार्यक्रम के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए 25 लाख रुपए फीस लेते हैं।
 
ओरी ने बताया कि उन्हें पार्टीज करना बेहद पसंद है। जब भी उन्हें किसी पार्टी के लिए इनविटेशन मिलता है वो जरूर जाते हैं। पार्टी में म्यूजिक, डांस और ड्रेसअप होकर जाना पसंद है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

90s में बोल्ड एड की वजह से सुर्खियों में रही थीं पूजा बेदी, दूरदर्शन ने कर दिया था बैन