Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्कर विजेता एक्टर जीन हैकमैन और उनकी पत्नी का निधन, घर में पाए गए मृत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hollywood actor dies

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (15:32 IST)
Photo Credit : X
हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ऑस्कर विजेता अभिनेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेट्सी बुधवार को न्यू मैक्सिको स्थित अपने घर में मृत पाए गए। 95 वर्षीय जीन हैकमैन और उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर से सभी हैरान है। 
 
जीन और बेट्सी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि किसी साजिश का संदेह नहीं है, लेकिन अधिकारियों ने उनकी मौत की परिस्थितियों का कोई विवरण जारी नहीं किया है तथा कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।
 
सांता फे काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता डेनिस एविला ने कहा कि बुधवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब पौने दो बजे घर की जांच करने के अनुरोध पर पुलिस वहां पहुंची और पाया कि हैकमैन, उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा और कुत्ता मृत हैं।
 
जीन हैकमैन फिल्म जगत के सबसे सम्मानित कलाकारों में से एक थे। उन्होंने दर्जनों फिल्में की हैं। उन्हें 'द फ्रेंच कनेक्शन' और 'अनफॉरगिवेन' में उनकी भूमिकाओं के लिए ऑस्कर से नवाज़ा गया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आर्टिकल 370 से धूम धाम तक, बैक-टू-बैक सक्सेस पर यामी गौतम ने कही यह बात