Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाताल लोक सीजन 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार, हाथी राम चौधरी के नागालैंड जाने के फैसले से मची हलचल

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाताल लोक सीजन 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार, हाथी राम चौधरी के नागालैंड जाने के फैसले से मची हलचल

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 11 जनवरी 2025 (17:05 IST)
प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज़ "पाताल लोक" के अगले पार्ट का इंतजार बढ़ गया है। हाथी राम चौधरी ने नागालैंड जाने का जो कदम उठाया है, उसने पूरे देश में एक नई हलचल पैदा कर दी है।
 
पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमिडियन समय रैना का अपने शो में फीचर देने का मजेदार ऑफर हो, या फिर क्रिकेटर रिंकू सिंह का ये कह देना, 'वहां तो तेरा सब कुछ टूटेगा,' ये सब दिखाता है कि पुशबैक बिना सच में असली है। पापाराज़ी मानव मंगलानी अपने फैशन टिप्स देते हुए कहते हैं, 'एयरपोर्ट लुक तो बदल दो!' और फिर फरीदा जलाल क्लासिक बॉलीवुड अंदाज में एक थाली गिराकर, 'मां कसम!' के साथ 90s के मेलोड्रामा में उन्हें रोकने की कोशिश कर रही हैं। 
 
और सबसे खास बात? अमन, पाइनएपल वाला लड़का, का एक रील, जिसमें वो दिल से गा रहा है और हाथी राम से कह रहा है कि रुक जाओ। लेकिन हमारा हाथी राम, अपनी शर्तों पर चलने वाला, इसे नकारते हुए अपनी स्टाइल में जवाब देता है, 'नागालैंड तो जाऊंगा, क्या ही होगा?' अब आगे क्या होगा—किस्मत, मुसीबत, या फिर कुछ और ही धूम-धड़ाका? बस, ये तो पाताल लोक सीजन 3 ही बताएगा!
 
पाताल लोक के बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए, पॉपुलर कॉमेडियन समय रैना ने कहा, "ये शो तो बिल्कुल एपिक है! पहले सीज़न की खासियत उसकी हंसी-मज़ाक और ऐसे डायलॉग्स थे जो मिम्स बन गए और अपना खुद का फैनबेस बना लिया। ये एक ऐसा शो है जो आज के पॉप कल्चर से गहरा जुड़ाव रखता है और इम्पैक्ट छोड़ता है। पॉपुलर क्राइम थ्रिलर फ्रेंचाइज़ के साथ और हाथीराम के आइकॉनिक किरदार के साथ काम करना मेरे लिए एक तुरंत हां था।"
 
webdunia
सीरीज़ की ओरिजिनलिटी के बारे में बात करते हुए, फरीदा जलाल ने कहा, मेरे पांच दशकों के फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के दौरान, मैंने अनगिनत बदलाव देखे हैं—कहानी, सिनेमेटोग्राफी, लॉन्ग-फॉर्मेट शोज़ और नए एंटरटेनमेंट मीडियम्स में। फिर भी, कुछ ही प्रोजेक्ट्स हैं जो पाताल लोक की तरह सटीकता और असलीपन से बने होते हैं। इस टीम ने जो स्क्रीन पर जादू रचा है, वो सच में हैरान करने वाला है, और मुझे खुशी है कि मैं इस सराही गई सीरीज़ से किसी न किसी तरीके से जुड़ी हुई हूं।
 
पाताल लोक सीजन 2 में हाथीराम चौधरी को एक बिलकुल नए रास्ते पर डाल दिया गया है, जहाँ उसकी सहनशक्ति और इंसानियत को पहले से कहीं ज्यादा टेस्ट किया जाता है। जैसे-जैसे वो खतरनाक अपराधियों और अपनी खुद की पर्सनल समस्याओं का सामना करता है, कर्तव्य और जुनून के बीच की सीमाएं मिटने लगती हैं, और उसे अपनी सबसे बड़े डर का सामना करना पड़ता है।इस थ्रिलर को अविनाश अरुण धवरे ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसे क्लीन स्लेट फिल्म्स और युनोइया फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। सुधीप शर्मा ने न सिर्फ इसकी कहानी लिखी है, बल्कि इसे क्रिएट भी किया है और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं।
 
नया सीजन अपने पसंदीदा लीड कास्ट के साथ लौटकर आ रहा है, जिसमें जयदीप अहलावत, ईश्वक सिंह, और गुल पनाग शामिल हैं। इसके साथ ही नए कास्ट मेंबर्स, जैसे तिलोतमा शोम, नागेश कुकुनूर, और जाह्नु बरुआ भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। पाताल लोक सीजन 2 जनवरी 17 को प्राइम वीडियो पर भारत में और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव तौर पर रिलीज़ होने जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक की रिलीज को 6 साल पूरे, यामी गौतम ने अपने आइकॉनिक किरदार को लेकर जताया आभार