अक्षय कुमार की फिल्म 'पैड मैन' 9 फरवरी को प्रदर्शित हुई। भारत में 2750 और विदेश में 600 स्क्रीन्स में इसे रिलीज किया गया।
इस फिल्म के प्रचार-प्रसार में ही बता दिया गया था कि यह किस तरह की फिल्म है। महिलाओं की माहवारी को लेकर लोगों की दकियानुसी सोच और महंगे पैड्स को इस फिल्म का विषय है। इस तरह के विषय पर लोग फिल्म देखने से बचते हैं। लिहाजा बॉलीवुड में यह माना जा रहा था कि फिल्म शायद ही अच्छी ओपनिंग ले पाए।
पैड मैन की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत औसत से थोड़ी बेहतर है। इस फिल्म को क्रिटिक्स की तारीफ तो मिली है, लेकिन वैसे दर्शक नहीं मिल पाए हैं। बड़े शहर और खास मल्टीप्लेक्सेस में ही फिल्म की ओपनिंग अच्छी है। छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म की ओपनिंग औसत या औसत से नीचे है।
पैड मैन जैसी फिल्मों को माउथ पब्लिसिटी की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। चूंकि फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है लिहाजा शाम और रात के शो में दर्शक बढ़ेंगे और शनिवार-रविवार को भी इसका असर दिखाई देगा।
जहां तक पहले दिन के कलेक्शन का सवाल है तो यह दस करोड़ या इससे कम रहेगा।