Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अरिजीत सिंह के बाद श्रेया घोषाल ने रद्द किया सूरत कॉन्सर्ट, पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया फैसला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Arijit Singh concert cancelled

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 26 अप्रैल 2025 (14:30 IST)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 22 अप्रैल को कश्मीर की खूबसूरत बैसरन घाटी में आतंकियों ने 27 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से लोगों में गुस्सा है। वहीं सेलेब्स भी आतंकी घटना के बाद बेहद दुखी है। 
 
बीते दिनों अरिजीत सिंह ने अपना चेन्नई कॉन्सर्ट रद्द कर दिया। अब श्रेया घोषाल ने भी सूरत में होने वाला अपना कॉन्सर्ट रद्द कर दिया है। श्रेया का कॉन्सर्ट 26 अप्रैल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियन में आयोजित होने वाला था। श्रेया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते इसकी जानकारी दी।
 
webdunia
श्रेया ने पोस्ट में लिखा, हालिया और दुखद घटनाओं के मद्देनजर, आयोजकों ने कलाकारों के साथ मिलकर इस शनिवार 26 अप्रैल को सूरत में होने वाले आगामी शो को रद्द करने का निर्णय लिया है। सभी टिकट धारकों को पूर्ण रिफंड मिलेगा और राशि स्वचालित रूप से आपके भुगतान के मूल तरीके में वापस कर दी जाएगी। 
 
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दुख की इस घड़ी में देशभर के कलाकार अपने प्रोजेक्ट्स और इवेंट्स को पोस्टपोन या रद्द कर रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किचन में 4 एसी, 2 फ्रिज, लेकिन अपने कुक की सैलरी सुन उड़े सलमान के जीजा आयुष शर्मा के होश