Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माहिरा खान, हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम भारत में हुए ब्लॉक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pahalgam terror attack

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 1 मई 2025 (12:37 IST)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं। वहीं पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर भी बैन कर दिया गया है। अब सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट भी भारत में बैन कर दिए हैं। 
 
हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर, आयजा खान, सजल अली, सनम सईद, माया अली और इकरा अजीज हुसैन समेत कई अन्य पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। 
 
webdunia
पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन होने के बाद इनके फॉलोअर्स की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिलने वाली है। इंस्टाग्राम पर इन पाकिस्तानी कलाकारों की यूजर आईडी सर्च करने पर 'भारत में अकाउंट अवेलेबल नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस कंटेंट को बैन करने के कानूनी रिक्वेस्ट को फॉलो किया है' लिखा आ रहा है। 
 
इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर बैन के अलावा, भारत ने पाकिस्तानी के कुछ यूट्यूब चैनलों पर भी कार्रवाई की है, जिसमें HUM TV, ARY Digital और GEO TV शामिल हैं। इन चैनल पाकिस्तानी शो स्ट्रीम होते थे, जिन्हें भारतीय दर्शक काफी पसंद करते हैं। 
 
बता दें कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों की एंट्री को भी बैन कर दिया गया है। इनमें हानिया आमिर और दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' और फवाद खान की 'अबीर गुलाल' शामिल है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिर पर कलश लिए 100 साल पुराने MP हाउस में शिफ्ट हुईं कंगना रनौट, दिखाई दिल्लीवाले घर की झलक