ganesh chaturthi

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास का महाशिवरात्रि से है स्पेशल कनेक्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mahashivratri

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (11:35 IST)
बहुत कम ही फिल्में ऐसी होती हैं, जिनके कुछ सीन्स दर्शकों के दिलों को इस कदर छू लेते है कि दर्शक चाह कर भी उन सीन्स को अपने दिल और दिमाग से नहीं निकाल पाते हैं। ऐसा ही एक सीक्वेंस फिल्म बाहुबली के लिए शूट किया गया था, जहां सुपरस्टार प्रभास पवित्र शिवलिंग को अपने कंधों पर उठाकर एक बहते झरने के नीचे रख देते हैं। दुनिया भर के दर्शकों के मन में बसे इस राजसी सीक्वेंस को कौन भूल सकता है भला। 
ऐसे में आज महाशिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर, हम उस खास सीक्वेंस को एक बार फिर से ताजा कर रहें है कि कैसे प्रभास ने अपने चेहरे की मुस्कान के साथ भगवान शिव के प्रतीक को अपने कंधों पर उठा लिया था। बाहुबली और बाहुबली: द कन्क्लूजन, दोनों ने वैश्विक चार्ट पर इतिहास रचा और प्रभास के कद को एक अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में और उंचा कर दिया। 
इसके बाद फिल्म बाहुबली 2 में प्रभास को शिव लिंग के चारों ओर पवित्र राख के साथ दिखाया गया। इस तरह से सुपरस्टार प्रभास ने बाहुबली फ्रैंचाइज़ी का एक और आइकॉनिक सीन अपने नाम कर लिया। दोनों ही फिल्मों में शिवलिंग के साथ किए गए सीन्स अखिल भारतीय सुपरस्टार प्रभास के साथ ऐसे जुड़े कि उनकी पहचान बनकर सामने आए और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोलेनाथ के परम भक्त हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स, किसी के हाथ पर तो किसी के सीने पर है महादेव का टैटू