Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिल्म अमर सिंह चमकीला को मिल रही तारीफों से भावुक हुईं परिणीति चोपड़ा, बोलीं- अब कही जाने वाली नहीं हूं

फिल्म में परिणीति चोपड़ा चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर के किरदार में हैं

हमें फॉलो करें फिल्म अमर सिंह चमकीला को मिल रही तारीफों से भावुक हुईं परिणीति चोपड़ा, बोलीं- अब कही जाने वाली नहीं हूं

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (16:30 IST)
Film Amar Singh Chamkila: दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। पंजाब के रॉकस्टार कहे जाने वाले अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 
 
फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने अमर सिंह चमकीला की भूमिका निभाई है। वहीं परिणीति चोपड़ा चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर के किरदार में हैं। फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए मिल रही तारीफ से परिणीति चोपड़ा भावुक हो गई हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @parineetichopra

परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अमरजोत के किरदार में अपनी कुछ झलकियां शेयर की है। इन बीटीएस तस्वीरों के साथ परिणीति ने कैप्शन में लिखा, मैं अपने कंबल में लेटी हुई हूं। आप सभी के शब्दों से, जो लोग मुझे फोन कर बधाई दे रहे हैं उनसे, और फिल्म को जो रिव्यू मिला है, उससे मैं काफी अभिभूत हो रही हूं। 

 
एक्ट्रेस ने लिखा, मेरे आंसू नहीं रूक रहे हैं। परिणीति इज बैक। मेरे कानों में आप लोगों के ये शब्द गूंज रहे हैं। मैंने सोचा नहीं था कि आप सभी का इतना प्यार मिलेगा। हां, मैंने वापसी कर ली है और अब मैं कही जाने वाली नहीं हूं। न कहीं जा रही हूं।
 
बता दें कि इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित और एआर रहमान के म्यूजिक वाली ये फिल्म नेटफ्लिक्सपर 12 अप्रैल को रिलीज हुई है। फिल्म में परिणीति और दिलजीत ने अपने गाने खुद गाए हैं और साथ ही उन गानों की लाइव रिकॉर्डिंग की गई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

घर पर हुई फायरिंग के बाद सलमान खान का पहला पोस्ट, फैंस बोले- भाई का अपडेट देने का तरीका थोड़ा कैजुअल...