Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अबीर गुलाल पर बैन से बौखलाए प्रकाश राज, बोले सरकार डराकर चुप कराना चाहती है

Advertiesment
हमें फॉलो करें prakash raj

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 5 मई 2025 (12:23 IST)
दमदार कलाकार प्रकाश राज एक बार फिर मुखर होकर सामने आए हैं। इस बार उनका गुस्सा उस फैसले पर है, जिसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की वापसी वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर बैन लगा दिया गया है। वाणी कपूर के साथ रोमांटिक ड्रामा इस फिल्म को 9 मई को रिलीज़ होना था, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इसे भारत में रोके जाने की पुष्टि हो चुकी है।
 
फिल्म बैन पर सीधा हमला,  "ये सिर्फ डर फैलाना है"
प्रकाश राज ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, “हर बार कोई न कोई फिल्म बैन करना अब ट्रेंड बन गया है। ये एक सोची-समझी कोशिश है जिससे लोग डरें, सवाल न पूछें और कलाकार चुप रहें।” उन्होंने कहा कि यह सिर्फ फिल्मों की आज़ादी नहीं, बल्कि दर्शकों की आज़ादी भी छीनने की साजिश है।
 
पठान की बिकिनी से लेकर पद्मावत तक, हर बात से अब लोग आहत हैं
प्रकाश राज ने इससे पहले हुए विवादों की भी याद दिलाई – "कभी दीपिका को जान से मारने की धमकी, कभी भगवा रंग की बिकिनी पर बवाल। अब तो कोई भी किसी भी बात पर 'आहत' हो जाता है।"
 
प्रोपेगंडा फिल्में चलती हैं, सवाल उठाने वाली बंद की जाती हैं
उन्होंने दोहराया कि सरकार सिर्फ उन फिल्मों को रास्ता देती है जो उसकी विचारधारा से मेल खाती हैं। “कश्मीर फाइल्स बिना अड़चन के चली, लेकिन एल2: एंपुरान जैसी फिल्में सेंसर बोर्ड से पास होकर भी टारगेट हो रही हैं। ये सत्ता का डर है।”
 
9 साल बाद फवाद खान की वापसी, लेकिन यूट्यूब से हटाए गए गाने
फिल्म 'अबीर गुलाल' लंदन में शूट हुई है और फवाद खान की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ (2016) के बाद यह पहली बॉलीवुड फिल्म थी। टीज़र ने आते ही चर्चा बटोरी थी, लेकिन आतंकी हमले के बाद इतना बवाल मचा कि भारत में इसके गाने तक यूट्यूब से हटा दिए गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उल्लू के कंटेंट से दूर भागीं सुरभि चंदना, एजाज़ खान के कामसूत्र वाला शो है इसकी वजह