रहस्य व एडवेंचर से भरा फिल्म कर्माण्य का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk
सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (16:57 IST)
Film Karmaanya : रहस्य और रोमांच से भरा फिल्म 'कर्माण्य' का अनाउंसमेंट टीज़र आउट कर दिया गया है। भयभीत करने वाले घने जंगल के बीच गली जानवरों और उड़ती चील के विज़ुअल्स के बैकग्राउंड में शेर की दहाड़ के साथ कुछ आदिवासी संगीत बहुत रोमांचित करता हैं।
 
वीडियो के अगले भाग में एक भव्य मंदिर के विज़ुअल्स रोमांचित करते हैं और इस मंदिर के बैकग्राउंड में फिल्म के हीरो प्रतीक जैन की शानदार एंट्री होती हैं। हीरो के क्लोज़ अप शॉट के पीछे एक बड़े हाथी के चिंघाड़ के साथ यह टीज़र वीडियो विस्मित करता हैं। सिर्फ़ 51 सेकंड का यह अनाउंसमेंट मोशन पोस्टर यह साबित करता हैं कि फिल्म कर्माण्य एक बेहद ही महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट हैं। 
 
इस इंडो-अमेरिकन प्रोजेक्ट में कई हॉलीवुड के बड़े टेक्नीशयन्स और कंपनी ने मिलकर इस फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं। यह तो अभी केवल टीज़र है पिक्चर अभी बाकी है। लेकिन आप अनुमान लगा सकते हैं कि जब टीज़र ही इतना अद्भुत है तो सिनेमा कितना भव्य होगा। भव्य ढंग से इस पहली इंडो अमेरिकन फ़िल्म की शूटिंग की जाएगी। 
 
पहली बार विजुलस को देखकर लगता है कि यह कहानी जंगल में गहरे दबे एक राज़ की खोज पर आधारित हैं या फिर यह एक भारतीय लोककथा या किसी महानायक राजकुमार की कहानी हैं। वीएफएक्स और स्पेशल इफ़ेक्ट्स से एक बेहद हैरतअंगेज़ दुनिया को क्रिएट किया गया हैं। 
 
इस फ़िल्म से प्रतीक जैन सिनेमा जगत में डेब्यू करने जा रहे हैं। एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए एक नए चेहरे की तलाश प्रतीक जैन तक आकर पूरी होती हैं कई शहरों में कलाकारों के महीनों के ऑडिशन के बाद प्रतीक जैन को इस फिल्म के लिए फाइनल किया हैं उनका जबरदस्त लुक, चेहरे पर इंटेंसिटी और एक्शन अवतार उन्हें इंटरनेशनल स्टार की संभावनाओं को प्रस्तुत करता है।
 
राप्रा और बीएस फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म कर्माण्य अगले साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। एक लोककथा पर आधारित यह सिनेमा रहस्य, रोमांच और एडवेंचर से भरपूर होने वाला है। फिल्म के निर्माता राजीव खिंची और बॉबी शाह हैं। फिल्म के निर्देशक टीनू वर्मा हैं और राइटर सहर काज़ी हैं जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
 
निर्माता राजीव खिंची और बॉबी शाह ने प्रोजेक्ट के बारे में बताया फ़िल्म कर्माण्य की कहानी समय से परे हैं। हम बेहद ही भव्य और एडवेंचर से भरी कहानी दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं यह एक ग्लोबल प्रोजेक्ट हैं इंडिया के साथ ही कई अन्य देशों में भी फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्सों की शूटिंग की जाएंगी। हमने टीज़र में प्रतीक जैन को इंट्रोड्यूस किया हैं फ़िल्म के लिए कई जाने माने कलाकारों को भी फ़ाइनल किया हैं जिनकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

युध्रा के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी ने की कड़ी मेहनत, 20 किलो वजन किया कम

कभी ट्रेन में गाने गाते थे आयुष्मान खुराना, डेब्यू फिल्म के लिए मिला था अवॉर्ड

शबाना आजमी के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे, IFFSA टोरंटो 2024 में दिग्गज एक्ट्रेस को किया जाएगा सम्मानित

ईद 2026 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर!

सिनेमाघरों में दोबारा लौटी तुम्बाड ने तोड़े रिकॉर्ड, सोहम शाह ने किया तुम्बाड 2 का ऐलान

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

अगला लेख