प्राइम वीडियो ने रिलीज ‍किया वैक गर्ल्स का ट्रेलर, दिखी सिस्टरहुड की दमदार और बेहद मनोरंजक कहानी

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (13:01 IST)
प्राइम वीडियो ने अपनी आने वाली ओरिजिनल ड्रामा सीरीज 'वैक गर्ल्स' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो सचमुच बेहद रोमांचक है। पद्मश्री पुरस्कार विजेता सूनी तारापोरेवाला ने इस सीरीज़ का निर्माण एवं निर्देशन किया है जिसे सूनी, इयाना बातिवाला और रॉनी सेन ने साथ मिलकर लिखा है। 
 
इस सीरीज को मैटर एंटरटेनमेंट, चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट और जिगरी दोस्त प्रोडक्शंस के बैनर तले केलब फ्रैंकलिन, विकेश भूटानी और सूनी तारापोरवाला ने प्रोड्यूस किया है। जबरदस्त उत्साह से भरी और तेज़ी से बदलते हालातों को दिखाने वाली 9 एपिसोड की यह सीरीज़ डांस, ड्रामा, म्यूजिक, दिलों के टूटने और हँसी-मज़ाक की बेमिसाल जुगलबंदी प्रस्तुत करती है।
 
इस सीरीज में मेखोला बोस, रिताशा राठौर, अनसुआ चौधरी, क्रिसन परेरा, प्रियम साहा, रूबी साह, अचिंत्य बोस जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के अलावा बरुन चंदा, लिलेट दुबे और स्वर्गीय नितेश पांडे जैसे जाने-माने कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं। यह ड्रामा सीरीज़ भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में 22 नवंबर को सिर्फ प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए तैयार है।
 
वैकिंग भी डांस का एक प्रकार है और भारत के ज़्यादातर लोग इससे अनजान हैं। वैक गर्ल्स का ट्रेलर दर्शकों को कोलकाता की ज़िंदादिल गलियों में ले जाता है, जहाँ अपनी धुनों से थिरकने पर मजबूर करने वाली वैकिंग, दोस्ती, हार न मानने तथा बिना डरे अपनी भावनाओं को जाहिर करने के जज़्बे का मिलन होता है। 
 
इसमें अलग-अलग शख़्सियत वाली युवा महिलाओं के एक समूह को दिखाया गया है जिन्हें डांस से बेहद लगाव है, और यही बात उन्हें आपस में जोड़े रखती है। इस सीरीज़ के ट्रेलर में बेधड़क होकर अपनी बात कहने वाली इन 6 वैक गर्ल्स की ज़िंदगी की झलक दिखाई गई है, जिनमें सभी की कहानी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। 
 
समझदारी से लिखी कहानी, दिल में उतर जाने वाले पंचलाइन, हल्के-फुल्के लम्हों और आपको डांस फ्लोर पर जाने के लिए मजबूर करने वाले शानदार म्यूजिक के साथ, यह सीरीज़ उनके साहसिक कारनामों को बयां करती है, जिसमें वे अपनी पहचान और आपसी एकजुटता का जश्न मनाते हुए निजी चुनौतियों, परिवार के अरमानों, समाज के कायदों के अलावा एक-दूसरे का भी सामना करती हैं।
 
इस सीरीज में एक्सपर्ट वैकर और टीम की कोरियोग्राफर की भूमिका निभाने वाली मेखोला बोस ने कहा, सच कहूं, तो वैकिंग पैरों की थिरकन और दिल में बसी भावनाओं के माध्यम से खुद को जाहिर करने का बेमिसाल ज़रिया है। मेरे लिए, यह खुद को पहचानने का सबसे अहम साधन रहा है। सूनी के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा था; वाकई उन्हें कहानियों को डांस के ज़रिये बयां करने की कला की गहरी समझ है। 
 
उन्होंने कहा, वैक गर्ल्स में हार न मानने के जज़्बे, सच्ची लगन और अपनी भावनाओं को जाहिर करने की अनछुई खूबसूरती समाई हुई है। मुझे इस बात पर नाज़ है कि, मुझे ऐसे होनहार अभिनेताओं के साथ इस कहानी को पर्दे पर उतरने का मौका मिला है। इस सीरीज के जरिए यह दिखाना भी बड़े सम्मान की बात है कि वैकिंग दुनिया के मंच पर प्रमुख स्थान पाने की हकदार क्यों है, और अब दर्शक भी प्राइम वीडियो पर इसकी झलक देखने वाले हैं जिसे लेकर मैं बेहद रोमांचित महसूस कर रही हूं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

अक्षय कुमार की भूत बंगला में हुई जिशु सेनगुप्ता की एंट्री, एक्टर के बर्थडे पर मेकर्स की अनाउंसमेंट

आलिया भट्ट 5 बार हो चुकी हैं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित, बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था करियर

सोहम शाह की दमदार परफॉर्मेंस, जो साबित करती है कि वो हैं बॉलीवुड के मास्टर ऑफ वर्सेटिलिटी

आईफा के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन का बने हिस्सा, इस दिन जी टीवी पर होगा टेलीकास्ट

60 साल के आमिर खान का दिल फिर मचला, 6 साल के बच्चे की मां से हुआ प्यार, जानें कौन हैं गौरी स्प्रैट

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख