आईसीयू से 100 दिन बाद घर पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा की बेटी, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

Webdunia
सोमवार, 9 मई 2022 (10:59 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास सरोगेसी के जरिए एक बेटी के माता-पिता बने हैं। मां बनने के बाद प्रियंका के लिए यह मदर्स डे बेहद खास रहा, क्योंकि इस दिन उनकी बेटी मालती मैरी अस्पताल से घर आ गई हैं। प्रियंका और निक ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर भी शेयर की है।

 
तस्वीर में निक और प्रियंका बैठे नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस की गोद में उनकी प्यारी बेटी मालती दिख रही हैं। तस्वीर में बच्ची के चेहरे को हार्ट इमोजी से ढका हुआ है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका ने एक लंबा नोट भी लिखा है। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी बच्ची पिछले 100 दिनों से ज्यादा तक अस्पताल में रहने के बाद पहली बार घर आई हैं। 
 
एक्ट्रेस ने लिखा, इस मदर्स डे पर और बीते कुछ महीनों में हम रोलरकोस्टर जैसे उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं। अब हमें पता है कि और भी कई लोगों ने ऐसी मुश्किल को झेला है। 100 से ज्यादा दिन NICU में बिताने के बाद हमारी नन्ही परी आखिरकार घर आ गई है। हर परिवार की यात्रा अद्वितीय होती है और इसके लिए एक निश्चित स्तर के विश्वास की आवश्यकता होती है। हमारा कुछ महीनों का चुनौतीपूर्ण समय था, लेकिन पीछे मुड़कर देखने पर यह स्पष्ट हो जाता है कि, हर पल कितना कीमती और परिपूर्ण है। 
 
उन्होंने लिखा, हम बहुत खुश हैं कि, हमारी छोटी लड़की आखिरकार घर आ गई है और हम Rady Children’s La Jolla and Cedars Sinai, लॉस एंजेलिस में हर डॉक्टर, नर्स और विशेषज्ञ को धन्यवाद देना चाहते हैं, जो निस्वार्थ भाव से हर कदम पर हमारे साथ खड़े थे। हमारा अगला अध्याय अब शुरू होता है और हमारा बच्चा वास्तव में एक बदमाश है। चलो आगे बढ़ें एमएम! मम्मी और पापा तुमसे प्यार करते हैं।
 
प्रियंका चोपड़ा की बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। बता दें कि 22 जनवरी 2022 को प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से बच्चे के आने की घोषणा की थी। उन्होंने एक नोट शेयर करते हुए लिखा था, हमें यह पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि, हमने सरोगेट के माध्यम से एक बच्चे का स्वागत किया है। हम सम्मानपूर्वक इस विशेष समय के दौरान गोपनीयता की मांग करते हैं, क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ऐश्वर्या राय का फोन कॉल आते ही घबरा जाते हैं अभिषेक बच्चन! बताई वजह

उर्वशी रौटेला ने जीता था मिस यूनिवर्स इंडिया 2012 का ताज, लेकिन सुष्मिता सेन ने कर दिया बाहर!

जॉली एलएलबी 3 में दिखेगी अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

बिहार दिवस पर जानें कैसे आमिर खान ने देशभर में लिट्टी चोखा को बनाया पॉपुलर!

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव और द बकिंघम मर्डर्स की असफलता पर एकता कपूर ने जताई निराशा

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख