Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से कन्नौज वाले नाराज, विरोध में फूंके गए पुतले

हमें फॉलो करें फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से कन्नौज वाले नाराज, विरोध में फूंके गए पुतले
, मंगलवार, 7 जून 2022 (12:38 IST)
अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से कन्नौज वाले बेहद नाराज हैं। नाराजगी इतनी बढ़ गई है कि वहां पर फिल्म के निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी का पुतला भी फूंका गया। नाराजगी की वजह है फिल्म में कन्नौज का गलत चित्रण। उनका कहना है कि कन्नौज को फिल्म में गलत तरीके से दिखाया गया है और बदनाम किया गया है। फिल्म में कन्नौज संबंधी दृश्यों को तुरंत हटाने की मांग की गई है। अदालत में भी जाने की सोची जा रही है। 
 
फिल्म में कन्नौज के सम्राट जयचंद को गद्दार दिखाया गया है। कन्नौज बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायालय में इतिहास प्रस्तुत कर पूछने वाले हैं कि किस आधार पर जयचंद को गद्दार कहा गया है। 
 
उनका कहना है कि कवि चंद वरदाई की किताब को संदर्भ बना कर फिल्म में दिखाया गया है जो पूरी तरह गलत है। कन्नौज के सम्राट जयचंद ने अपने राज्य की रक्षा करते हुए प्राण दिए थे। नियोजित ढंग से उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया। 
 
मामला तूल पकड़ रहा है। कई इतिहासकार भी मैदान में आ खड़े हुए हैं और उन्होंने फिल्म से विवादास्पद दृश्यों को तुरंत हटाने की मांग की है। 
यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित 'सम्राट पृथ्‍वीराज' में अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, संजय दत्त ने प्रमुख रोल निभाए हैं। जयचंद की भूमिका आशुतोष राणा ने अदा की है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केके का गाना 'धूप पानी बहने दे' रिलीज, फैंस हुए इमोशनल