पुष्पा इम्पॉसिबल: क्या पुष्पा मना पाएंगी प्रोफेसर शास्त्री को अपना मेंटर बनने के लिए?

WD Entertainment Desk
बुधवार, 25 जून 2025 (17:59 IST)
सोनी सब का लोकप्रिय शो 'पुष्पा इम्पॉसिबल' अपनी भावनात्मक और प्रासंगिक कहानी के जरिए दर्शकों के दिलों को लगातार छू रहा है। अब यह शो एक नए प्रेरणादायक मोड़ पर आ पहुंचा है, जहां पुष्पा (करुणा पांडे) अपने जीवन के सबसे बड़े फैसले की ओर कदम बढ़ा रही हैं—कानून की पढ़ाई का सपना पूरा करने जा रही है। 
 
कानून की प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद पुष्पा कॉलेज में दाखिला लेती हैं, जहां प्रोफेसर राजवीर शास्त्री (गौरव चोपड़ा) पढ़ाते हैं। हाल ही के एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि पहले दिन ही पुष्पा को उसके सहपाठी ताना मारते हैं और परेशान करते हैं, लेकिन प्रोफेसर राजवीर सामने आकर उनकी दोहरी सोच को उजागर कर देते हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@0.1.edit.3)

अब आगामी एपिसोड्स में कॉलेज में ‘ब्रेक द आइस फेस्ट’ नामक एक आयोजन होता है, जिसमें हर छात्र को एक मेंटर चिट द्वारा सौंपा जाता है। पुष्पा की सहपाठी नैना चालाकी से चिट की अदला-बदली कर देती है ताकि पुष्पा को प्रोफेसर राजवीर शास्त्री मेंटर के रूप में मिलें। 
 
लेकिन प्रोफेसर राजवीर पुष्पा का मेंटर बनने से इंकार कर देते हैं और कहते हैं कि उनसे यह जोड़ी तय करने से पहले कोई सलाह नहीं ली गई थी। अपनी अड़िगता को दिखाते हुए पुष्पा हार मानने से इनकार कर देती है और बार-बार निवेदन करती है कि प्रोफेसर शास्त्री उन्हें मार्गदर्शन दें। 
 
 
इसपर प्रोफेसर शास्त्री एक शर्त रखते हैं कि यदि पुष्पा चाहती हैं कि वे उसके मेंटर बनें, तो उसे एक प्रेजेंटेशन तैयार करना होगा। इसके लिए वह पुष्पा को अपने घर बुलाते हैं, लेकिन पता नहीं बताते—जिससे पुष्पा को सुरागों के आधार पर उनका घर ढूंढना पड़ता है। अब सवाल यह है—क्या पुष्पा इस चुनौती को पार कर पाएगी और अपनी ईमानदारी व लगन से शास्त्री सर को मना पाएगी?
 
पुष्पा का किरदार निभा रहीं करुणा पांडे कहती हैं, इस ट्रैक में सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ एक सपना पूरा करने की बात नहीं है, बल्कि खुद को एक नई दुनिया में सम्मान दिलाने की कहानी है। मेंटरशिप से इनकार पुष्पा को तोड़ता नहीं है, बल्कि उसे और मजबूती से खुद को साबित करने के लिए प्रेरित करता है। 
 
उन्होंने कहा, मुझे यह पसंद है कि वह किसी से विशेष सहूलियत की अपेक्षा नहीं रखती—बल्कि हर अवसर को मेहनत और सच्चाई से अर्जित करती है। यही चीजें उसे एक माँ, एक छात्रा ही नहीं, बल्कि एक मजबूत और प्रेरणादायक महिला के रूप में स्थापित करती हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ब्लू ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी का सुपर सिजलिंग अंदाज, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

वैजयंती माला ने 13 साल की उम्र में रख दिया था फिल्मों में कदम, कई सुपरस्टार संग किया काम

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में जूनियर एनटीआर का जबरदस्त क्रेज, वॉर 2 के टिकटों की जोरदार बिक्री

दो शादियां कर मुश्किल में फंसे अरमान मलिक, कोर्ट ने भेजा समन, पायल और कृतिका भी होंगी पेश

जम्मू पुलिस ने जब्त की अक्षय कुमार की कार, जानिए क्या है मामला

सभी देखें

जरूर पढ़ें

फिल्मों से दूर, फिर भी करोड़ों की मालकिन: उर्वशी रौतेला की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल का क्या है राज?

करोड़ों की मालकिन श्वेता तिवारी की जवानी का राज? बेटी पलक से चल रही है खूबसूरती की टक्कर

44 की उम्र में भी 20 जैसी फिटनेस, श्वेता तिवारी के डाइट और वर्कआउट सीक्रेट्स उड़ा देंगे आपके होश

सनी लियोनी का बॉलीवुड से पत्ता कटा? क्या तमन्ना और उर्वशी ने छीन ली सनी लियोनी की गद्दी?

काजोल की 5 फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं

अगला लेख