संजय लीला भंसाली ने रामलीला फिल्म दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को लेकर बनाई थी। इस नाम को लेकर जब विवाद हुआ तो भंसाली को नाम बदल कर 'गोलियों की रासलीला रामलीला' फिल्म रिलीज करना पड़ी। अब 'रावण लीला' फिल्म का ट्रेलर आया है। यह फिल्म गांधी जयंती पर रिलीज होने वाली है।
ट्रेलर में कहानी की झलक देखने को मिलती है। गुजरात के एक गांव में रामलीला की टीम आती है। इसमें रावण का पात्र निभाने वाले कलाकार और सीता का पात्र निभाने वाली महिला कलाकार के बीच रियल लाइफ में रोमांस दिखाया है जिसका गांव वाले विरोध करते हैं।
साथ ही ट्रेलर के अंत में रावण बना कलाकार राम बने कलाकार से पूछता है कि तुमने हमारी बहन की नाक काटी, हमने तो आपकी स्त्री को कुछ नहीं किया, लेकिन लंका हमारी जली, भाई हमारे मरे, ऐसा क्यों? इस पर राम बना कलाकार कहता हैं क्योंकि हम राम है।
इस तरह के सीन और संवाद निश्चित रूप से आने वाले दिन में फिल्म को विवाद में लाने के लिए काफी हैं।
सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म के लिए 'रामायण' कितना महत्व रखती है। रामायण के प्रसंगों, पात्रों के साथ जब भी छेड़छाड़ हुई है हमेशा विवाद हुआ है। संभव है कि रावण लीला को लेकर भी लोगों की 'आस्था' को चोट पहुंचे और फिल्म को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन हो।
फिल्म में प्रतीक गांधी और एंद्रिता रे लीड रोल में हैं और डायरेक्टर हैं हार्दिक गज्जर।