Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल वैद्य और दिशा परमार के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल वैद्य और दिशा परमार के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (10:51 IST)
Disha Parmar blessed with baby girl: टीवी एक्ट्रेस एक्ट्रेस दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य के घर किलकारियां गूंज गई है। कपल एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं। दिशा परमार ने 20 सितंबर को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। दिशा और राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए यह गुड न्यूज फैंस के संग शेयर की है।
 
दिशा परमार और राहुल वैद्य ने एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया है। एक प्यारे से हाथी की तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है! मां व बेबी दोनों स्वस्थ हैं और बिल्कुल ठीक हैं! हम अपनी डॉक्टर धृप्ति देधिया को धन्यवाद देना चाहते हैं, जो प्रेग्नेंसी से लेकर जन्म तक बच्चे की देखभाल में लगी रहीं। 
 
उन्होंने लिखा, हमें बेस्ट डिलीवरी का अनुभव देने के लिए क्रिटिकेयर एशिया हॉस्पिटल को और हमारे परिवार दीपक नामजोशी  व मासुमा नामजोशी को विशेष धन्यवाद! हम ख़ुश हैं। कृपया बच्ची को आशीर्वाद दें।
 
बता दें कि राहुल वैद्य और दिशा परमार शादी से पहले काफी समय तक रिलेशनशिप में थे। राहुल ने 'बिग बॉस 14' के घर में दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों ने 16 जुलाई 2021 को शादी रचाई थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुकारता चला हूं मैं: कानों को इतना चिरागां भला रफी साहब और नैयर के अलावा कौन कर सकता था | गीत गंगा